बुधवार, 16 अक्टूबर 2024
छी! हिन्दू नौकरानी रीना खाने में मिलाती थी पेशाब और... वीडियो रिकॉर्डिंग देख उड़े के होश
छी! हिन्दू रीना नौकरानी नौकरानी खाने में मिलाती थी पेशाब और... वीडियो रिकॉर्डिंग देख उड़े के होश
तिरुपति बालाजी के प्रसाद के लड्डू में मच्छी आदि के मिलावट के बाद गाजियाबाद जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। कारोबारी ने रसोई में मोबाइल का कैमरा ऑन करके रखा तो नौकरानी की गंदी करतूत का खुलासा हो गया। यह वीडियो देखकर कारोबारी के परिजनों के होश उड़ गए। वीडियो में नौकरानी खाने में पेशाब मिलाती दिखाई दे रही है
गाजियाबाद में क्रासिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र में एक घरेलू सहायिका (नौकरानी) कारोबारी के परिवार को पेशाब मिलाकर खाना खिला रही थी। शक होने पर कारोबारी ने चुपके से रसोई में मोबाइल लगाकर कैमरा चालू कर दिया।
वहीं, सोमवार को घरेलू सहायिका खाने के बर्तन में पेशाब मिलाते हुए कैद हो गई। पीड़ित स्वजन ने मामले की शिकायत पुलिस से करते हुए कार्रवाई की मांग की है। कारोबारी का कहना है कि परिजन कई दिनों से लीवर की बीमारी से परेशान हैं। इलाज कराने पर भी कोई समाधान नहीं निकला तो उन्होंने मोबाइल से वीडियो रिकॉर्ड किया।
इस घिनौने कार्य पर योगी क्या करेंगे
जवाब देंहटाएं