मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024

संघ की प्रयोगशाला के प्रयोग जारी है बहराइच में पुलिस और प्रशासन की तमाम कोशिशों के बावजूद छिटपुट हिंसाओं का दौर जारी है.

संघ की प्रयोगशाला के प्रयोग जारी है बहराइच में पुलिस और प्रशासन की तमाम कोशिशों के बावजूद छिटपुट हिंसाओं का दौर जारी है. बहराइच में देर रात एक बार फिर बवाल और आगजनी की कोशिश की गई है. उपद्रवियों ने बहराइच के नकवा गांव और यहां मौजूद एक धार्मिक स्थल को निशाना बनाया है. बाद में पहुंची पुलिस ने उपद्रवियों को खदेड़ने में सफलता हासिल की है. बहराइच में सोमवार देर रात उपद्रवियों ने नकवा गांव में आगजनी की. यहां के ग्राम प्रधान के मुताबिक 10 से 15 लोग पहुंचे थे और गांव में आगजनी की. आगजनी के बाद पुलिस और पीएसी की भारी फोर्स मौके पर पहुंची और हालत को काबू में किया. इस मामले में महसी के बीडीओ हेमंत यादव ने बताया कि कुछ उपद्रवी तत्वों ने गांव में आगजनी की. पुलिस ने मौके में पहुंच हालात काबू में किया. 50 से ज्यादा पुलिस कर्मी मौके पर मौजूद हैं. बहराइच के नकवा गांव में एक ओर आगजनी हुई तो वहीं कुछ दूर पर धार्मिक स्थल को उपद्रवियों ने तोड़ने का प्रयास किया. समय रहते पुलिस बल के पहुंचने से उपद्रवी भागे. गांव वालों ने कहा धार्मिक स्थल को तोड़ने के बाद आगजनी की हुई कोशिश. बीडीओ हेमंत यादव ने भी कहा कि धार्मिक स्थल को तोड़ा गया है. बाद में पुलिस बल ने हालात काबू में किया

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

आपकी टिप्पणी के लिए धन्यवाद भविष्य में भी उत्साह बढाते रहिएगा.... ..

सुमन
लोकसंघर्ष