शुक्रवार, 1 नवंबर 2024

टाटा अस्पताल - जय श्री राम बोलो तभी निशुल्क खाना मिलेगा

मुंबई टाटा अस्पताल जहां एक बुजुर्ग महिला स्कार्फ बांधे को खाना देने से इनकार कर दिया। ये महिला यहां बंटने वाले निशुल्क भोजन के लिए लाइन में लगी थी, लेकिन बुजुर्ग ने ये कहते हुए खाना देने से इनकार कर दिया कि वह जब तक ‘जय श्री राम’ नहीं बोलेगी, तब तक उसे खाना नहीं मिलेगा। महिला का आरोप है कि बुजुर्ग ने उससे बदतमीजी की। हालांकि वीडियो में महिला ये कहते हुए भी नजर आ रही है कि वह किसी के बाप की जमीन पर नहीं खड़ी है। इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है। जबकि पुलिस ने भी एक्शन ले लिया है। पुलिस ने बुजुर्ग के खिलाफ केस किया दर्ज दरअसल, पुलिस ने खाना बांटने वाले बुजुर्ग के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने ये एक्शन वीडियो वायरल होने और एक राहगीर की शिकायत के बाद लिया है। पुलिस का कहना है कि बुजुर्ग की पहचान कर ली गई है। हालांकि अब तक उनकी पहचान का खुलासा नहीं किया गया है। सत्ता के नशे में डूबे हैं और किसी भूखे को खाना खिलाने के नाम पर धार्मिक नारे लगवाना चाहते हैं, क्या एैसे कामों से इन्हें पुण्य मिलेगा? समाज को एैसी मानसिकता का सार्वजनिक बहिष्कार करना चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

आपकी टिप्पणी के लिए धन्यवाद भविष्य में भी उत्साह बढाते रहिएगा.... ..

सुमन
लोकसंघर्ष