शुक्रवार, 1 नवंबर 2024

वल्लाह-भागवत अमरीका और कनाडा में भारतीयों की नौकरी खा रहा है

वल्लाह ! वाकई, क्या गजब बात कह दी है गुरू गोलवरकर जी के शिष्य आचार्य मोहन भागवत जी ने। उनका साफ कहना है कि इस बचे-खुचे आर्यावर्त को तत्काल अखंड-भारत के तौर पर तब्दील कर दिया जाना चाहिए। मैं इस बात पर सहमत हूं और चाहता हूं कि जितना भी जल्दी हो सके, अपना इंडिया हिन्दू राष्ट्र बना ही दिया जाना चाहिए। क्योंकि इसमें कार्यकर्ता के तौर पर अब कोई दिक्कत नहीं आने वाली है। देश में पढ-लिख कर अमेरिका और कनाडा जैसे देशों में काम करने लोगों ने उन देशों में हिन्दुत्व का बडा तूफान पैदा किया है, ताकि भारत की सरकार की साख दुनिया में जम सके। लेकिन भले ही ऐसी कवायदों का कोई भी असर उन देशों पर नहीं पडा है, लेकिन सूत्र बताते हैं कि वहां की सरकारों ने उनका सेवायोजन की स्थिति विभिन्न कारणों से लगभग खत्म कर ही दी है। नतीजा यह हुआ है कि अमेरिका में काम कर रहे करीब 12 लाख प्रवासी वर्क-आर्डर खत्म हो जाने के चलते खलिहर हो चुके हैं। कनाडा में भी यही हालत है। वहां करीब साढे सात लाख लोगों का वीजा रद कर दिया गया है। हालांकि इजराइल में अभी मौजूद लोगों को फिलहाल कोई खतरा नहीं है। लेकिन अन्य बडे देशों में रोजगार का गहरा संकट है। तो साहब, यह स्थिति हमारे देश के लिए बेहद स्वर्णिम होने वाली है। ऐसी हालत में हम इस आपदा में अवसर खोजने की कोशिश के बजाय भले ही उन बेरोजगारों को नौकरी न दे पायें, लेकिन उन मानव-संस्धानों का उपयोग हिन्दू-राष्ट्र निर्माण की दिशा में तो किया ही जा सकता है। और ऐसा ही होगा। अवश्यम्भावी। तो बोलो जय श्री राम सदा वत्सले मातृभूमे जय महान और अप्रतिम हिन्दू राष्ट्र -कुमार सौवीर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

आपकी टिप्पणी के लिए धन्यवाद भविष्य में भी उत्साह बढाते रहिएगा.... ..

सुमन
लोकसंघर्ष