प्यास बढ़कर आज खंजर सी लगे है ।
कांच की दीवार पत्थर सी लगे है ॥
उस परी की निगाहों की कसम -
पुतलियों की शाम सुंदर सी लगे है ॥
है दरख्तों को बहुत उचाईयों का गम -
बंदिशों की फांस अन्दर सी लगे है॥
इंसान जो ईमान हक़ सचाइयो पर है -
पर्वतो की राह कंकर सी लगे है ॥
डॉक्टर यशवीर सिंह चंदेल ' राही '
1 टिप्पणी:
क्या खूब कहा है...बंदिशों की फांस अंदर सी लगे है
एक टिप्पणी भेजें