लोकसंघर्ष ब्लॉग के संचालक "रणधीर सिंह सुमन एडवोकेट" को 28 जून 2009 को एक जन सभा में ह्रदय में अचानक बीमारी ( heart attack) हो जाने के कारण उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के लारी ह्रदय केन्द्र में भर्ती होना पड़ा । २ जुलाई 2009 को लारी ह्रदय केन्द्र से पेस मेकर लगवाकर अस्पताल से बाहर आ गए स्वास्थ ठीक नही है इसलिए लोकसंघर्ष ब्लॉग 15 जुलाई 2009 तक नही लिखा जा सकेगा । जिसके लिए खेद है ॥
सुमन
सुमन
5 टिप्पणियां:
बहुत अफ़्सोस हुआ सुनकर..सुमन जी मैने आपका नंबर मिलाया था लेकिन आपका भी बंद था और आपके बेटे का भी बंद था।
ऊपरवाला आपको सेहत दे
shriddhaanjaliyaa
बहुत बुरा लगा सुनकर! सेहत ठीक हो जाए जल्द से जल्द यही दुआ करती हूँ!
इस दिल की लगी ने किसे छोडा यारों
चाहे कोई कितना बड़ा ' रणधीर' ही क्यूँ न हो ,
जीत न पाओगे ' समर' चाहे जितने और ' जीते' हों ,
जो पटकेगा ये चित पड़े बिस्तर पर नज़र आओगे ||
इतिमिनान से स्वास्थ्य लाभ की शुभ कामनाओं सहित ,क्यों कि आदत बिगड़ चुकी है न ,जल्दी उठोगे तो बाज आओगे नहीं , फिर से इस नन्हे से नाज़ुक से दिल पर ज़माने भर की अलामतें लाद दोगे ,
थोडा अंगरेजिया भी तो लें
ये न्यू-लाइफ पिंच है
दिल है तो धड़कने का बहाना कोई ढूँढो यारो,
चाहे पेसमेकर क्यूँ न लगाना पड़े यारों ये न्यू-लाइफ पिंच है
तुम्हारा यारों का यार
एक टिप्पणी भेजें