बुधवार, 7 जुलाई 2010

अमिताभ बच्चन पर धोखाधडी वादाखिलाफी तथा मारपीट की साजिश के मामले में पुनिरिक्षण याचिका


बाराबंकी जनपद के दौलतपुर गाँव में सिनेमा एक्टर तथाकथित इस सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने सरकारी अभिलेखों में हेरा-फेरी कर अपने नाम जमीन दर्ज करा ली थीइस मामले में माननीय उच्च न्यायलय इलाहाबाद खंडपीठ लखनऊ के न्यायमूर्ति श्री .एन वर्मा के समक्ष रिट में श्री बच्चन ने विवादित भूमि को ग्राम समाज को वापस करने की बात कही थीक्षेत्र की जनता का विश्वास जीतने के लिए अमिताभ बच्चन, अमर सिंह आदि ने दौलतपुर गाँव में ऐश्वर्य महाविद्यालय खोलने की घोषणा की थी और नेताओं को भी मात देते हुए श्री बच्चन ने दौलतपुर गाँव को स्वर्ग बनाने की भी बात कही थी किन्तु दौलतपुर गाँव में शिलान्यास कार्यक्रम तो हुआ और बड़े-बड़े फोटो अखबारों में भी छपवाए गए थे किन्तु आज तक महाविद्यालय का कोई भी कार्य आगे नहीं हुआ जिस पर मजबूर होकर ग्राम प्रधान राजकुमारी सिंह ने श्री बच्चन पर अपराधिक वाद दर्ज करने का प्रार्थना पत्र न्यायलय में दिया जिसको ख़ारिज कर दिया गया थाअब मजबूर होकर ग्राम प्रधान राजकुमारी सिंह ने अमिताभ बच्चन के खिलाफ जिला एवं सत्र न्यायलय में रिविजन याचिका दाखिल की जिसकी सुनवाई 14 तारीख को है

सुमन
loksangharsha.blogspot.com

1 टिप्पणी:

P.N. Subramanian ने कहा…

इतने सारे ब्लॉग बना कर क्यों परेशान कर रहे हो. एक ही बात को दस बार कहेंगे तो भी कोई फर्क अपने भारत में पड़ने वाला नहीं है.

Share |