वर्ष के श्रेष्ठ विज्ञान कथा लेखक
एक ऐसा ब्लोगर जो विज्ञान की अवधारणाओ को पूरी दृढ़ता के साथ प्रतिष्ठापित करने की दिशा में सक्रिय है । अदम्य उत्साह, कुछ कर गुजरने की मंशा तथा जिजीविषा के भाव जिसके हृदय में प्रबल है और अंधविश्वास के घटाटोप में उलझे लोगों को बाहर निकालने को जो वेचैन दीखता है ....
जानते हैं कौन है वो ?
वो है डा अरविन्द मिश्र
इसीलिए ब्लोगोत्सव की टीम ने इन्हें वर्ष के श्रेष्ठ विज्ञान कथा लेखक का खिताब देते हुए सम्मानित करने का निर्णय लिया है
हिंदी ब्लॉगजगत के पास एक ऐसी उत्कृष्ट लेखिका हैं , जिनकी कथा-कहानियों में परिस्थितियों से उत्पन्न विविध प्रकार के भौन्जालों के बीच विवशताभरी छटपटाहट का खुला दस्तावेज सम सम्मुख आता है , साथ ही जन-समुदाय के शोषण, कलह, ईर्ष्या, वर्ण-व्यवस्था से ग्रस्त मन-मानस की कुंठाओं एवं संत्रासों का सहज उदघाटन हो जाता है ।
जानते हैं कौन है वो?
वो हैं निर्मला कपिला ....
suman
6 टिप्पणियां:
सही निर्णय दोनों को बधाई
शुक्रिया सुमन जी ..बधाई निर्मला कपिला जी !
मेरी तरफ से दोनो को बधाई।
दोनों को बधाई ..
सभी का धन्यवाद।
एक बार फिर से बधाई।
--------
पॉल बाबा की जादुई शक्ति के राज़।
सावधान, आपकी प्रोफाइल आपके कमेंट्स खा रही है।
एक टिप्पणी भेजें