बुधवार, 14 जुलाई 2010

वर्ष के श्रेष्ठ विज्ञान कथा लेखक-वर्ष की श्रेष्ठ लेखिका (कथा-कहानी )



वर्ष के श्रेष्ठ विज्ञान कथा लेखक














एक ऐसा ब्लोगर जो विज्ञान की अवधारणाओ को पूरी दृढ़ता के साथ प्रतिष्ठापित करने की दिशा में सक्रिय है । अदम्य उत्साह, कुछ कर गुजरने की मंशा तथा जिजीविषा के भाव जिसके हृदय में प्रबल है और अंधविश्वास के घटाटोप में उलझे लोगों को बाहर निकालने को जो वेचैन दीखता है ....
जानते हैं कौन है वो ?
वो है डा अरविन्द मिश्र
इसीलिए ब्लोगोत्सव की टीम ने इन्हें वर्ष के श्रेष्ठ विज्ञान कथा लेखक का खिताब देते हुए सम्मानित करने का निर्णय लिया है














हिंदी ब्लॉगजगत के पास एक ऐसी उत्कृष्ट लेखिका हैं , जिनकी कथा-कहानियों में परिस्थितियों से उत्पन्न विविध प्रकार के भौन्जालों के बीच विवशताभरी छटपटाहट का खुला दस्तावेज सम सम्मुख आता है , साथ ही जन-समुदाय के शोषण, कलह, ईर्ष्या, वर्ण-व्यवस्था से ग्रस्त मन-मानस की कुंठाओं एवं संत्रासों का सहज उदघाटन हो जाता है ।
जानते हैं कौन है वो?
वो हैं निर्मला कपिला ....
suman

6 टिप्‍पणियां:

Sunil Kumar ने कहा…

सही निर्णय दोनों को बधाई

Arvind Mishra ने कहा…

शुक्रिया सुमन जी ..बधाई निर्मला कपिला जी !

उन्मुक्त ने कहा…

मेरी तरफ से दोनो को बधाई।

Udan Tashtari ने कहा…

दोनों को बधाई ..

निर्मला कपिला ने कहा…

सभी का धन्यवाद।

Dr. Zakir Ali Rajnish ने कहा…

एक बार फिर से बधाई।
--------
पॉल बाबा की जादुई शक्ति के राज़।
सावधान, आपकी प्रोफाइल आपके कमेंट्स खा रही है।

Share |