वर्ष के श्रेष्ठ युवा गीतकार का सम्मान
एक ऐसा युवा चिट्ठाकार जो सुमधुर गीतकार भी है और उसके गीत के लफ्ज बांचने वाले का अहम् ही नहीं गलता अपितु वह गहरे संवेदनाओं में डूबने को मजबूर भी हो जाता है !
जिनके शब्द भावना की भूमि पर प्रतिभा के अभिनव अंकुर का संकल्पित प्रस्फुटन है और छंद अलग-अलग आयामों में जीवन के विराट वैविध्य की कलात्मक प्रस्तुतियां !
जिनकी प्रवाहशीलता के साथ-साथ अर्थ व्यंजनायें व्यापक प्रभामंडल को विस्तारित करने में समर्थ होती है वहीं गीतात्मकता पाठकों को बरबस आकर्षित !
जानते हैं कौन हैं वो ?
वो हैं रविकांत पाण्डेय
जिन्हें ब्लोगोत्सव की टीम ने वर्ष के श्रेष्ठ युवा गीतकार का खिताब देते हुए सम्मानित करने का निर्णय लिया है!
जिनके शब्द भावना की भूमि पर प्रतिभा के अभिनव अंकुर का संकल्पित प्रस्फुटन है और छंद अलग-अलग आयामों में जीवन के विराट वैविध्य की कलात्मक प्रस्तुतियां !
जिनकी प्रवाहशीलता के साथ-साथ अर्थ व्यंजनायें व्यापक प्रभामंडल को विस्तारित करने में समर्थ होती है वहीं गीतात्मकता पाठकों को बरबस आकर्षित !
जानते हैं कौन हैं वो ?
वो हैं रविकांत पाण्डेय
जिन्हें ब्लोगोत्सव की टीम ने वर्ष के श्रेष्ठ युवा गीतकार का खिताब देते हुए सम्मानित करने का निर्णय लिया है!
वर्ष के श्रेष्ठ युवा कवि का सम्मान
एक ऐसा कवि/चिट्ठाकार जिसने महज डेढ़ वर्षों की चिट्ठाकारी में वह मुकाम प्राप्त करने में सफल हुआ जो मुकाम शायद हीं किसी को अबतक प्राप्त हुआ हो .एक ऐसा कवि जिसकी कविता की आग जलाती नहीं वल्कि कलुषित परिवेश की कालिमा जलाकर उसके बदले एक खुशहाली से भरे विहान की ललक में ही आग जगाती है !
एक ऐसा कवि जिसकी साहित्यिक साधना पाठकों के सिने में दबी आग को बाहर ही नहीं निकालते वल्कि उन्हें आंदोलित भी करती है !
जानते हैं कौन है वो ?
वो हैं ओम आर्य
जिन्हें ब्लोगोत्सव की टीम ने वर्ष का श्रेष्ठ युवा कवि का खिताब देते हुए सम्मानित करने का निर्णय लिया है !
suman
1 टिप्पणी:
रविकांत जी व आर्य जी को बहुत बहुत बधाई
एक टिप्पणी भेजें