गुरुवार, 5 अगस्त 2010

वर्ष के श्रेष्ठ सहयोगी का सम्मान,वर्ष की श्रेष्ठ महिला चिन्तक का सम्मान

वर्ष के श्रेष्ठ सहयोगी का सम्मान

एक ऐसा चिट्ठाकार, जिन्हें पोस्ट प्रकाशन में महारत हासिल है ....जिनका चिट्ठा सर्वाधिक सक्रियता सूची में हमेशा तीसरे-चौथे स्थान परहोता है !
एक ऐसा चिट्ठाकार जिनकी टिपण्णी चमत्कृत करती है चिट्ठाजगत को ....जो दोस्तों का दोस्त और दुश्मनों का दुश्मन है !
सामाजिक सरोकार के प्रति पूरी तरह कटिबद्ध चिट्ठाकारों में जिनका नाम सर्वोपरि है, किन्तु आज का सम्मान उन्हें ब्लोगोत्सव के श्रेष्ठ सहयोगी होने का सम्मान है !
जानते हैं कौन है वो ?
वो हैं एडवोकेट रणधीर सिंह सुमन
जिन्हें ब्लोगोत्सव की टीम ने वर्ष के श्रेष्ठ सहयोगी का खिताब देते हुए सम्मानित करने का निर्णय लिया है !

वर्ष की श्रेष्ठ महिला चिन्तक का सम्मान

एक ऐसी चिट्ठाकारा जो हिंदी के उन्नयन की दिशा में अग्रणी हैं और जिनके चिंतन सामाजिक सरोकार से सने होते हैं !
एक ऐसी अध्यापिका जिन्होनें न जाने कितने शिष्यों को हिंदी की सेवा में समर्पित किया और उन्हें समाज का वेहतर नागरिक बनाया !
हिंदी की एक ऐसी सेविका जो अपने चिंतन से सबको चमत्कृत करती हैं !
जानते हैं कौन हैं वो?
वो हैं श्रीमती नीलम प्रभा
जिन्हें ब्लोगोत्सव की टीम ने वर्ष की श्रेष्ठ महिला चिन्तक का अलंकरण देते हुए सम्मानित करने का निर्णय लिया है !
suman
Share |