शनिवार, 4 दिसंबर 2010

सीबीआई सहित भारत की कुल 270 वेबसाइट्स हैक

हैकरों ने सीबीआई की वेबसाइट हैक कर उसपर पाकिस्तान के समर्थन में नारे लिख डाले। वेबसाइट पर हैकरों ने अपना एक संदेश भी लिख छोड़ा।

इस संदेश में पाकिस्तान साइबर आर्मी की तरफ दिए गए इस संदेश में कहा गया है कि यह हैकिंग भारतीय साइबर आर्मी द्वारा उनकी 36 वेबसाइट को हैक करने के बाद की गई है। सीबीआई की वेबसाइट विश्व पुलिस संगठन इंटरपोल के कमांड सेंटर से जुड़ी हुई है।

एक पाक न्यूज चैनल ने दावा किया कि पाक साइबर आर्मी ने सीबीआई सहित भारत की कुल 270 वेबसाइट्स को हैक किया है। इस खबर के आने के तुरंत बाद सीबीआई की वेबसाइट ने काम करना बंद कर दिया।

हिन्दुस्तान

4 टिप्‍पणियां:

मनोज कुमार ने कहा…

स्थिति चिंताजनक है।

Kajal Kumar's Cartoons काजल कुमार के कार्टून ने कहा…

हम्म इस समय 2.07 दोपहर, 4.12.2010 को तो cbi की साइट नहीं खुल रही है.

पी.सी.गोदियाल "परचेत" ने कहा…

ये है हमारी सबसे बड़ी खुपिया एजेंसी की सुरक्षा हकीकत , वह भी तब जबकि आज से ३ दिन पहले पाकिस्तान के मीडिया ने खबर दी थी कि उसके ३५ सरकारी वेब साइटों पर इंडियन साइबर आर्मी ने हमला कर हैक कर लिया है, ये हम भारतीयों की उसके बाद की तैयारी है ! ऐसा नहीं कि हमारे पास आई टी के सुपर विशेषज्ञों की कमी है मगर देश को तो गंदी राजनीति और आरक्षण ने निगल लिया है !

शर्म आती है !

mark rai ने कहा…

it is a critical situation...this news is not good for internal security of india...

Share |