"यदि आप ब्लॉग जगत के महत्व को नज़दीक से समझना चाहते हों और हिंदी ब्लोगिंग की दशा एवं दिशा को निरखना चाहते हों , तो परिकल्पना एक अपरिहार्य माध्यम के रूप में आपके सामने मौजूद है !"
जी हाँ , आज हिंदी दैनिक जनसंदेश टाईम्स में "ब्लॉगवाणी" स्तंभ के अंतर्गत हुई है रवीन्द्र प्रभात जी की परिकल्पना और उनके द्वारा की गयी अविस्मरनीय पहल ब्लोगोत्सव-२०१० तथा वर्ष-२००७ से वर्ष-२०१० तक उनके द्वारा किये गए समग्र हिंदी ब्लॉग विश्लेषण की चर्चा .....!
लीजिये आप भी अवलोकन कीजिये-
सुमन
loksangharsh
loksangharsh
6 टिप्पणियां:
सुमन जी,
परिकल्पना को ब्लॉग जगत का मुखपत्र कहा जाए तो न अतिश्योक्ति होगी और न शक की गुंजाईश ही, हमें गर्व है के रवीन्द्र प्रभात जी जैसे सुलझे हुए और प्रेरणा स्त्रोत ब्लोगर का सान्निध्य हम सभी को प्राप्त हुआ है ! मैं तो यही कहूंगा की रवीन्द्र प्रभात जी के परिकल्पना, ब्लोगोत्सव और ब्लॉग विश्लेषण की सुखद चर्चा करके प्रिंट मीडिया धन्य हुयी है !
रविन्द्र प्रभात जी की कर्म निष्ठा सच मे सराहनीय है। परिकल्पना के माध्यम से ब्लाग जगत को जो उपल्ब्धि मिली है उसके लिये वो बधाई के पात्र हैं। बहुत बहुत शुभकामनायें और बधाई।
बहुत बढ़िया,.....................
रवीन्दर प्रभात जी को बहुत-बहुत बधाई!
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएँ!
रवीन्दर प्रभात जी को बहुत-बहुत बधाई!
रवीन्दर प्रभात जी को बहुत-बहुत बधाई!
एक टिप्पणी भेजें