गुरुवार, 12 जुलाई 2012

संगमा का चुनाव : सोती हुई भाजपा

संगमा की बैठक में उनके सोते हुए समर्थक









भारतीय जनता पार्टी समर्थित उम्मीदवार श्री पी.ए संगमा उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार के लिये आये और उनके समर्थन में भारतीय जनता पार्टी ने अपने नेताओं की बैठक की इस बैठक की महत्वपूर्ण बात यह थी कि लगभग उसके सारे नेता सोते रहे जिसके कुछ द्रश्य अमर उजाला से साभार प्रकाशित किये जा रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी हमेशा से दूसरे मतावलंबियों के खिलाफ रही है संगमा साहब कि उम्मीदवारी का समर्थन उसकी राजनीतिक मजबूरी है। वैसे तो मुसलमानों - ईसाईयों का कत्लेआम करने में भी भाजपा के सहयोगी संगठन नहीं चुकते हैं। कंधमाल की घटना ईसाईयों के कत्लेआम की बड़ी घटनाओं में से एक है लेकिन वस्तुस्तिथि यह है कि एक ईसाई मत को मानने वाले व्यक्ति को राष्ट्रपति पद सौपने की झूठी तैयारी है और इसी लिये सभी नेता सो रहे हैं।

सुमन
लो क सं घ र्ष !

1 टिप्पणी:

vijai Rajbali Mathur ने कहा…

यहाँ तो सोने का स्वांग कर रहे थे,असली 'सोना' तो घरों मे छिपा कर रख आए थे।

Share |