शनिवार, 14 जनवरी 2017

दिवालिया होता देश

मोदी सरकार की नीतियों के कारण  देश के स्वर्ण भंडार में भारी गिरावट हुई है। इस कारण सात जनवरी को समाप्त हुए सप्ताह के दौरान विदेशी पूंजी भंडार में 1.14 अरब डॉलर की बड़ी गिरावट आई है । यह राशि 24,393.1 अरब रुपए के बराबर है। इससे बीते हफ्ते के दौरान विदेशी मुद्रा भंडार 62.55 करोड़ डॉलर बढ़कर 360.296 अरब डॉलर पर पहुंच गया था
बैंक के अनुसार, विदेशी मुद्रा भंडार को डॉलर में व्यक्त किया जाता है और इस पर भंडार में मौजूद पाउंड, स्टर्लिग, येन जैसी अंतरराष्ट्रीय मुद्राओं के मूल्यों में होने वाले उतार-चढ़ाव का सीधा प्रभाव पड़ता है।
इस दौरान देश के विशेष निकासी अधिकार (एसडीआर) का मूल्य 57 लाख डॉलर बढ़कर 97.7 अरब रुपए दर्ज किया गया है।
नोटबंदी के कारण देश में  कारोबार  बंद हैं  वही सरकार समस्याओं से  निपटने के  बजाय विभिन्न प्रदेशों में  होने वाले  चुनाव में में ही व्यस्त  रहती है जब केन्द्र की सरकार अपने  कार्य के कारण  प्रदेशों के चुनाव जीतती है  लेकिन मोदी सरकार के पास  जनता के बीच जाकर  कहने के लिए कुछ नहीं है सिर्फ यह कहना है कि  मितरों कांग्रेस की सरकार ने 70 वर्षों में कुछ नहीं किया है
             झूठो के सौदागर के राज खुलने लगे हैं देश की आर्थिक स्थिति खराब हो चुकी है और यह  गाना गा रहा है कि  सपेरा बीन बजा मैं तो नाचूगी  वहीं जब यह कहता है कि  आंगन ढेढा है
     देश को बर्बादी की  राह पर डाल कर  मोहन  भागवत  कलकत्ता में बड़ी बेशर्मी के साथ कहते हैं कि हिंदू अपने देश में ही बेइज्जत है और दुनिया में  उसकी कोई इज्जत नहीं है देश में  क्या  हिन्दुओं की इज्जत नहीं है जैसे झूठ बोल कर  बहुसंख्यक आबादी को बरगलाने का कार्य कर रहे हैं  भागवत  साहब को पता नहीं है कि मुल्क में कितने  धर्मो के लोग  रहते हैं
                     हिन्दू  हिन्दू  कर संघियों ने  1947 में दंगे करवाए थे और देश विभाजन कराया था देश के टुकड़े टुकड़े  कराना चाहता है संघ और उसका  सत्तारूढ़ प्रचारक।
सुमन
लोकसंघर्ष

2 टिप्‍पणियां:

VoteIndia ने कहा…

Narendra Modi Ji is the best Prime Minister of free India, we have seen for the last two & half years. Long live and next two more five years terms he will remain as Prime Minister of Bharat. Jai Bharat.

Forex Signals Provider ने कहा…

Now about 1000 of company provide Online Forex signals. Lot of company spam, some company just update website not provide signals and there cheat members money, but I said that Usa Forex Signal provide 100% real Whatsapp, Skype and Email via forex signals company. Usa Forex Signal 100% challenging forex signal provider company in the world wide.100% satisfaction Forex signals provider company Usa Forex signal provide right Entry and Exit price. And monthly Specials signals provide. Usa Forex Signal provide better timing to penetrate and get out trade not need to spend much time waiting before the screen.Usa Forex Signal provide consider entrepreneurship as traders full-time and part-time can make reference to commercial success. 100% challenging top forex signal provider is Usa Forex Signal.


Share |