योगी सरकार में कानून व्यवस्था समाप्त हो चुकी है-रणधीर सुमन
मलूकपुर में किसानों को कम्युनिस्ट पार्टी जिला सहसचिव ने किया संबोधित
बाराबंकीं। योगी सरकार में कानून व्यवस्था समाप्त हो चुकी है। कानून व्यवस्था बनाने के नाम पर लोगों को पकड कर एनकाउंटर किया जा रहा है। हद तो तब हो गई जब माकपा कार्यालय बाराबंकी को लूटकर गिराने वाले लोगों की गिरफ्तारी करने के बजाय भू-माफियाओ को संरक्षण दिया जा रहा है। यह विचार मलूकपुर में किसानों को संबोधित करते हुए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सहसचिव रणधीर सिंह सुमन ने कहा कि किसान कर्जे में किसानों को खूब ठगा गया है। कम्युनिस्ट पार्टी जिला सचिव ब्रज मोहन वर्मा ने कहा कि आलू के दाम किसानो को नहीं मिल रहा है। उल्टे योगी सरकार हिन्दू मुस्लिम दंगे करवाने के अलावा कोई कार्य नहीं हैं। किसानों की सभा को सम्बोधित करते हुए प्रवीण कुमार ने कहा कि किसानों के आगे इस सरकार को उखाड़ फेंकने के आलावा कोई विकल्प नहीं है। सभा में गिरीश चन्द्र, वीरेंद्र कुमार, हनुमान प्रसाद, अरूण कुमार, राम नरेश आदि प्रमुख लोग थे। भूपेन्दर पाल सिंह
रविवार, 17 सितंबर 2017
योगी सरकार में कानून व्यवस्था समाप्त
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
1 टिप्पणी:
I don’t skills ought to I provide you with thanks! i'm altogether shocked by your article. You saved my time. Thanks 1,000,000 for sharing this text.
एक टिप्पणी भेजें