किसानों के लिए स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू करेंगे। लागत मूल्य और इसका 50 फीसदी जोड़कर न्यूनतम समर्थन मूल्य देंगे। सरकार ने 2015 में कोर्ट में एफिडेविट देकर और आरटीआई के जवाब में कहा कि यह नहीं हो सकता है। सरकार में आने के बाद अब तक छह अलग-अलग बात कह चुकी है पार्टी। साथ ही कहा था कि विदेश से हर भारतीय के लिए 15 लाख रुपए वापस लाएंगे। मुझे कन्फ्यूजन है कि वे क्या बोले- 15 लाख लाएंगे या हर भारतीय का 15 लाख एक्सपोर्ट करेंगे। लोग सरकार से बहुत डरते हैं। मैंने मीडिया को कभी इतना डरा हुआ नहीं देखा। एचएएल के पूर्व डायरेक्टर ने कहा है कि हम रफाल बना सकते हैं। लेकिन निर्मला सीतारमन कह रही हैं कि एचएएल के पास क्षमता नहीं है। तो किसकी क्षमता है, चंद दिन पहले बनी अनिल अंबानी की कंपनी की। हर वादे पर मोदी सरकार रक्षात्मक मुद्रा में है। संघ के पास एंटीनेशनल और कम्युनल के अलावा क्या मुद्दा है? बताया जाएगा कि देश और हिंदू खतरे में है। मंदिर, मोदी की हत्या का षड्यंत्र और सांप्रदायिकता जैसे मुद्दे आगे बढ़ाएँगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें