गुरुवार, 27 जून 2019

बाराबंकीः भाजपा के अफवाह बाजी सिस्टम मंे फंसकर किसानों ने वोट तो दे दिया
 लेकिन उनकी नीतियों के कारण अब तक लाखों किसान आत्महत्या कर चुके है यह बात आॅल इण्डिया किसान सभा के दूसरे दिन राज्य परिषद की बैठक को सम्बोधित करते हुए संगठन के महामंत्री राजेन्द्र यादव पूर्व विधायक ने कहा कि ’’अगामी’’ 11 जुलाई को योगी और मोदी की किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ प्रदेश भर के किसान धरना, अनशन, प्रदर्शन व चक्का जाम करेंगे वहीं प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश त्रिपाठी ने कहा कि किसानों को धार्मिक अफवाह बाजी से बचाने की जरूरत है। वरिष्ठ अधिवक्ता रणधीर सिंह सुमन ने किसान सभा के प्रतिनिधियों से वादा किया कि वह किसान संघर्षों में हमेशा उनके साथ रहेंगे और लोक संघर्ष पत्रिका उनके आन्दोलन को बढ़ावा देने के लिए समय समय पर किसान सभा के समर्थन में विशेषांक प्रकाशित करेगी।
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ’इम्तियाज बेग ने कहा कि 4 अगस्त से 28 अगस्त तक पूरे प्रदेश में सेमिनार गोष्ठी जनसभाए कर योगी-मोदी की किसान विरोधी नीतियों का पर्दा फास किया जायेगा। राज्य परिषद को जयशंकर सिंह राम कुमार भारती, छीतर सिंह, शास्त्री प्रसाद त्रिपाठी, अशोक तिवारी, देवेन्द्र मिश्रा, सुभाष पटेल, राम नारायन सिंह, अखिलेश राय, दीनानाथ त्रिपाठी, फूलमती, विनय कुमार सिंह आदि प्रमुख किसान नेताओं ने सम्बोधित किया राज्य परिषद की बैठक में 32 जिलो के किसान नेताओ ने हिस्सा लिया, बृजमोहन वर्मा ने  किसान सभा प्रतिनिधियों का बाराबंकी आने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।




कोई टिप्पणी नहीं:

Share |