रविवार, 20 दिसंबर 2020

किसान आंदोलन में अब तक लगभग 39 किसान शहीद -प्रधानमंत्री के पास समय नहीं -रणधीर सिंह सुमन

 Image may contain: 3 people, including Giridhar Pandit, people standing and outdoor

बाराबंकी
किसान आंदोलन में अब तक लगभग 39 किसान शहीद हो चुके हैं और प्रधानमंत्री कच्छ के किसानों के पास जाकर बात कर रहे हैं, लेकिन दिल्ली में बैठे किसानों के पास जाकर बात करने का समय नहीं है अखिल भारतीय किसान सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष रणधीर सिंह सुमन ने शहीद किसानों की श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री को चाहिए कि अडानी अंबानी का मोह छोड़कर किसान हित में बात कर अविलंब नए कृषि कानूनों को रद्द करें किसान सभा के जिला अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने कहा कि सरकार किसानों की बलि ले रही लेकिन किसानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी अडानी सरकार नेस्तनाबूद हो जाएगी किसान सभा के जिला उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने कहा कि चार किलो 4 किलो धान बेचकर 1 किलो आलू किसानों ने खरीदा है यह बात सरकार को मालूम है लेकिन अडानी, अंबानी के रुपयों के कारण सरकार बड़े-बड़े विज्ञापन किसान आंदोलन के खिलाफ प्रकाशित करा रही है लेकिन इससे किसान गुमराह नहीं होगा भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव बृजमोहन वर्मा ने कहा कि न्यूनतम कृषि मूल्य कानून लागू होने के बावजूद भी धान किसान को सरकार मूल्य नहीं दिला रही है पार्टी के जिला सह सचिव डॉक्टर कौशल हुसैन ने कहा कि मोदी जब मध्यप्रदेश में बोल रहे थे यह वही मध्यप्रदेश है जहां पर 45 मंडियां बंद हो गई है पार्टी के सचिव सुदर्शन वर्मा ने कहा किसान आंदोलन के खिलाफ सरकार चाहे कितना ही संघी कार्यकर्ताओं से दुष्प्रचार करवाएं लेकिन आंदोलन जारी रहेगा श्रद्धांजलि सभा में महेंद्र यादव अध्यक्ष ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन आशीष शुक्ला अध्यक्ष अखिल भारतीय नौजवान सभा रमेश कुमार राम दुलारे राम जी कुलदीप अनुज वर्मा सर्वेश भूपेंद्र सिंह अंकित यादव अर्पित वर्मा ज्ञानेश्वर वर्माआदि प्रमुख लोग थे।।

कोई टिप्पणी नहीं:

Share |