शुक्रवार, 23 अप्रैल 2021

सामाजिक कार्यकर्ता अम्बरीष राय नहीं रहे-अतुल अनजान

 



राजनीतिक ,सामाजिक कार्यकर्ता अम्बरीष राय नहीं रहे राष्ट्रीय स्तर पर सूचना के अधिकार एवं शिक्षा के अधिकार के लिए विगत 15 वर्षों से सक्रिय सेंटर फॉर डेवलपमेंट स्टडीज से जुड़े अमरीश राय का आज दिल्ली के एक निजी अस्पताल में करोना के कारण देहांत हो गया l 66 वर्षीय अम्बरीष राय उत्तर प्रदेश में सामाजिक राजनीतिक जीवन से लगभग तीन दशक तक जुड़े रहे l वह मऊ जनपद के बड़राव ब्लाक के निवासी थे l उनके पिता एमबीबीएस डॉक्टर थे एवं राज्य सरकार अस्पताल में उत्तर प्रदेश के विभिन्न पदों पर कार्यरत रहे l

अम्बरीष राय लखनऊ विश्वविद्यालय छात्र संघ के चर्चित नेता रहे और ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के उत्तर प्रदेश के राज्य महासचिव रहे l भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय सचिव अतुल कुमार “अनजान” के अत्यंत ही निकट सहयोगी थे अम्बरीष रायl घोसी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव भी लड़ चुके थे l भाकपा नेता अतुल कुमार “अनजान” , भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव राम सोच यादव ,राम कुमार भारती ,राम नारायण सिंह, शेख हिसामुद्दीन, गुफरान अहमद , पत्रकार सुदर्शन कुमार, कांग्रेस नेता इंतखाब आलम, चंदू भाई, अध्यापक मनोज सिंह, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेता वीरेंद्र कुमार, माले के नेता डॉक्टर धूमकेतु, अखिल भारतीय किसान सभा उत्तर प्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष देवेंद्र मिश्र, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेता अजीम खान सहित तमाम सामाजिक’- राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने दिवंगत अमरीश राय को याद करते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की l

कोई टिप्पणी नहीं:

Share |