साथी पुरुषोत्तम मौर्य का निधन हो गया ,श्री मौर्य एआईएसएफ, वाराणसी इकाई के अध्यक्ष थे। बीएचयू में दक्षिण डेलिगेसी स्टूडेंट्स यूनियन के अध्यक्ष के रूप में चुना
गया। बाद में, उन्हें बीएचयू कर्मचारी संघ के महासचिव के रूप में चुना
गया। इस तरह, स्वर्गीय पुरुषोत्तम मौर्य बीएचयू में छात्रों और फिर
कर्मचारियों के मशाल बने रहे। काशी विद्यापीठ व यू पी कॉलेज में भी कार्य किया था.उनका निधन 6.05.2021को हो गया था
श्री वाईएस लोहित, राष्ट्रीय महासचिव,इंडियन एसोसिएशन लायर्स ने कहा कि मैं व्यक्तिगत रूप से और साथ ही समिति की ओर से उनके दुखद निधन पर शोक व्यक्त करता हूं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें