गुरुवार, 18 जनवरी 2024

असम में भारत की सबसे भ्रष्ट सरकार- हिमंता सरकार-राहुल गांधी

असम में भारत की सबसे भ्रष्ट सरकार- हिमंता सरकार-राहुल गांधी राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा असम पहुंच गई है. उन्होंने कहा कि असम में भारत की सबसे भ्रष्ट सरकार है. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने बताया कि असम में भारत जोड़ो न्याय यात्रा 7 दिन तक चलेगी. राहुल गांधी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, भाजपा यात्रा से होने वाला फायदा पूछ रही थी. भारत जोड़ो यात्रा ने नेशनल नैरेटिव बदल दिया है. अब हमने भारत जोड़ो न्याय यात्रा मणिपुर से मुंबई तक शुरू की है, जिसका लक्ष्य है कि सबको साथ लाया जाए. उन्होंने कहा कि भाजपा और संघ अन्याय कर रहे हैं. मणिपुर में हो रही हिंसा को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा, "मणिपुर में सिविल वार चल रहा है, लेकिन प्रधानमंत्री वहां नहीं गए." इसके अलावा कभी कांग्रेस में रहे हिमंता बिस्वा सरमा पर हमला बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा, "असम में भारत की सबसे भ्रष्ट सरकार है." वहीं कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने बताया कि भारत जोड़ो यात्रा का आज 5वां दिन है. असम के लोगों ने राहुल गांधी का जोरदार स्वागत किया.

कोई टिप्पणी नहीं:

Share |