मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
मूर्ति विसर्जन के नाम पर दंगा करा रहे संघी बाराबंकी में धार्मिक स्थल पर फेंका गुलाल, तनाव के बीच पीएसी तैनात, तीन गिरफ्तार
बाराबंकी में धार्मिक स्थल पर फेंका गुलाल, तनाव के बीच पीएसी तैनात, तीन गिरफ्तार
बाराबंकी जिले में विसर्जन के जुलूस के दौरान दूसरे समुदाय के धार्मिकस्थल के सामने डीजे बजाने और गुलाल फेंकने से तनाव उत्पन्न हो गया। मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
घटना के बाद कस्बा इचौली में तैनात पुलिस
बाराबंकी जिले के थाना क्षेत्र टिकैतनगर के कस्बा इचौली में विसर्जन के जुलूस के दौरान एक घटना को लेकर सौहार्द बिगड़ते हुए बचा। पुलिस के अनुसार कस्बा इचौली में गांव के उत्तर तक जुलूस निकालने के लिए 45 मिनट का समय दिया गया था। मंगलवार शाम दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के लिए इसी रास्ते से जुलूस निकाला गया।
इस दौरान रास्ते में पड़े दूसरे समुदाय के धार्मिक स्थल के सामने डीजे बजाया जा रहा था। हालांकि धार्मिक स्थल को कपड़े से ढक दिया गया था। आरोप है कि एक युवक ने दूसरे समुदाय के धार्मिकस्थल पर गुलाल और अपत्तिजनक सामान फेंका। इससे तनाव फैल गया।
मौके पर भारी पुलिस बल पहुंच गया। कई थानों की पुलिस फोर्स और पीएसी भी बुला ली गई। टिकैतनगर थाने के एसएसआई की तहरीर मुकदमा दर्ज किया गया है। एसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया गुलाल फेंकने वाले आलोक डीजे संचालक रवि व एक युवक अभिषेक को गिरफ्तार कर लिया गया है। वीडियो के आधार पर पूरे मामले की पड़ताल की जा रही है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें