रविवार, 26 जनवरी 2025
पूर्व डीजीपी ने कहा कि लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाला में जबरदस्ती फंसाया गया था
कर्नाटक के पूर्व डीजीपी एवं चारा घोटाले के मुख्य जांच अधिकारी एपी दुराई (IPS) ने अपनी आत्मकथा "परसूट आफ ला एंड ऑर्डर" (Pursuit of law and
order) में अध्याय 26 The CBI Vs Lalu Prasad Yadav में पृष्ठ 230,231,232 में लिखा है कि सीबीआई ने अपने द्वारा दायर 49 मुकदमो में से 7 में
@laluprasadrjd
को मुजरिम बनाया है। पूर्व डीजीपी ने अपनी किताब में लिखा कि लालू प्रसाद यादव एवं कुछ आईएएस को फंसाने का गम्भीर षड़यंत्र किया गया है। देश की न्यायिक व्यवस्था में ऐसा होना ठीक नही है। मीडिया ने भी लालू प्रसाद यादव को बिना मुजरिम सिद्ध हुए खुद ही ट्रायल कर उन्हें अपराधी घोषित कर दिया। IPS अधिकारी एपी दुराई की यह स्वीकारोक्ति इस देश के बहुजन, शोषित, दमित समाज को हजार वर्षों से अपराधी, नकारा, असुर, राक्षस आदि घोषित करने की निकृष्ट परम्पराको उद्घाटित करता है।
एपी दुराई साहब ने जो कुछ भी आत्मकथा में लिखा है, वह वंचित समाज की ऐसी व्यथा कथा है जो शायद ही सुनने को मिले।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
2 टिप्पणियां:
✊💪
ऐसा सदियों से चला आ रहा।है
एक टिप्पणी भेजें