गुरुवार, 28 अगस्त 2025
उ प्र पुलिस का दरोगा चार सौ बीस निकला
उ प्र पुलिस का दरोगा चार सौ बीस निकला
बाराबंकी में एक युवती के साथ रिश्तेदार और एक दरोगा ने मिलकर उसके मकान के दस्तावेजों में हेराफेरी की। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामला नगर कोतवाली बडेल परगना व तहसील नवाबगंज का है।
पीड़िता के माता-पिता की मृत्यु हो चुकी है। उसका कोई भाई-बहन नहीं है। उसकी मां शांति देवी ने पैसार में 130.06 वर्ग मीटर का एक मकान खरीदा था। यह मकान पीड़िता की एकमात्र संपत्ति है।
पीड़िता के रिश्तेदार आकाश शर्मा ने दरोगा कीर्तिपाल सिंह के साथ मिलकर धोखाधड़ी की। उन्होंने पीड़िता को गवाही के बहाने रजिस्ट्री ऑफिस बुलाया। वहां उससे फर्जी दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करवा लिए। इसके बाद मकान का बैनामा दरोगा कीर्तिपाल सिंह के नाम कर दिया गया।
कुछ समय बाद आकाश शर्मा ने कीर्तिपाल सिंह से मकान अपने नाम करवा लिया। फिर हिंदुजा हाउसिंग फाइनेंस बैंक से 26 लाख रुपए का लोन लेकर फरार हो गया। लोन की किस्त न चुकाने पर जब बैंक कर्मचारी मकान की नीलामी के लिए नोटिस चस्पा करने आए, तब पीड़िता को पूरे मामले की जानकारी हुई।
पीड़िता ने थाना कोतवाली नगर में धारा 406, 420, 506, 380 के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपियों में दरोगा कीर्तिपाल सिंह, आकाश शर्मा और बैंक कर्मचारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। फिलहाल मकान का कब्जा पीड़िता के पास ही है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें