बुधवार, 12 नवंबर 2025
दिल्ली में शुद्ध आतंकवाद की घटना घटी है
दिल्ली में शुद्ध आतंकवाद की घटना घटी है । - अरुण महेश्वरी
पर मोदी सरकार उसे आतंकवाद नहीं कह सकती है ।
ऐसा मोदी के अविवेकपूर्ण सोच के कारण हुआ है ।
पहलगाम की घटना के बाद मोदी ने भारत सरकार को एक ऐसे मूर्खतापूर्ण सिद्धांत से बाँध दिया था जिसमें ‘आतंकवाद की हर कार्रवाई को भारत के खिलाफ युद्ध’ मान कर पाकिस्तान पर चढ़ाई करना होगा।
इसकी दुहाई देकर ही तब ऑपरेशन सिंदूर किया गया था ।
अब यदि उसी सिद्धांत का पालन किया जाता है तो फिर से भारत को पाकिस्तान पर चढ़ाई करनी होगी ।
ऑपरेशन सिंदूर में वास्तव में मात्र 22 मिनट की हवाई लडा़ई के बाद ही भारत पीछे हट गया था । चार दिन में अचानक सीज फायर भी हो गया ।
अब फिर उस रास्ते पर बढ़ना मोदी जैसों के बूते में नहीं है । सारी दुनिया मोदी की इस दुर्दशा को उपहास की नज़र से देख रही है ।
दुनिया में यूं ही घूमने-फिरने के अभ्यस्त मोदी अब अपमानित होकर दुनिया की नज़रों से छिप-छिप कर चलने लगे हैं।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें