रविवार, 4 जनवरी 2026

शर्मनाक डी एम साहेब रोटी बना खिलाने के काम में लगा दिए गए हैं

शर्मनाक डी एम साहेब रोटी बना खिलाने के काम में लगा दिए गए हैं 🚨प्रयागराज राज के डीएम सत्तुआ बाबा के यहां रोटी बनाते हुए , इन्ही को डिप्टी सीएम से फटकार पड़ी है क्यूकी डीएम साहब को तो पता है गोरक्ष पीठ से जुड़े लोगों का बस ध्यान रखो और परमोशन लेते रहो पर कुशवाहा जी को पता है कि काम नहीं किया तो जनता उठा फेकेगी चाहे प्रयागराज की हो या गाज़ियाबाद की 😀

1 टिप्पणी:

Admin ने कहा…

यह पोस्ट पढ़कर गुस्सा भी आता है और दुख भी। अफ़सरशाही की यही तस्वीर आम आदमी रोज़ देखता है। जब तक ऊपर की कृपा बनी रहती है, तब तक ज़िम्मेदारी पीछे छूट जाती है। जनता के काम छोड़कर दरबारदारी चलती रहती है और फिर फटकार पड़ते ही सबको शर्म महसूस होती है। डीएम का काम रोटी बनाना नहीं, सिस्टम को दुरुस्त करना है, लेकिन जब काम नहीं होता तो तमाशा बनता है।

Share |