सोमवार, 18 जनवरी 2016

नकली राष्ट्रवादियों ने बलि चढ़ा दी


दिल्ली मेंआल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के    प्रदर्शनकारियो  को गिरफ्तार कर लिया गया है 



                                                          सेंट्रल यूनिवर्सिटी,हैदराबाद  से पीएचडी कर रहे रोहित वेमुला (26) ने नकली राष्ट्र भक्तो की प्रताड़ना  से आजिज आकर रविवार को आत्महत्या  ली थी  . केंद्रीय मंत्री बंडारू दत्तात्रेय के एक लेटर के बाद रोहित समेत पांच स्टूडेंट्स के यूनिवर्सिटी हॉस्टल में जाने पर बैन लगाया गया था। केंद्रीय मंत्री दत्‍तात्रेय ने ही दलित स्कॉलर्स पर कार्रवाई के लिए एचआरडी मिनिस्टर स्मृति ईरानी को लेटर लिखा था। यूनिवर्सिटी ऑफ हैदराबाद के वाइस चांसलर अप्पा राव ने पांच दलित  छात्रो के खिलाफ कार्यवाही की थी जिससे यह छात्र खुले आसमान के नीचे रहने के लिए मजबूर थे  इसलिए उनके खिलाफ भी भी केस दर्ज हुआ है।
                                मामला यह था कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद  के एक सदस्य ने इन छात्रों पर मारपीट करने का आरोप लगाया था.यूनिवर्सिटी की  जांच में यह आरोप बेबुनियाद पाया गया .विश्वविद्यालय के नए कुलपति और उनकी कार्यपरिषद को ‘राष्ट्रवादी’ दबाव  के आगे बौनी थी
                                  पांचो छात्र अम्बेडकर स्टूडेंट्स एसोसिएशन के सदस्य थे. संगठन ने  यूनिवर्सिटी में ‘मुज़फ्फरनगर बाकी है’ नाम की एक फिल्म के प्रदर्शन के दौरान हुए हमले के विरोध में एक जुलूस निकाला था.   इस संगठन ने याकूब मेमन की फाँसी के मामले में मृत्युदंड का विरोध किया था. इस कारण इस संगठन को राष्ट्रविरोधी ठहराया जा रहा था.
                              यह आत्महत्या कथित नकली राष्ट्रवादियो की   प्रताड़ना  का परिणाम है अगर देश नही चेता तो यह नकली देश भक्त शिक्षा संस्थानों में अल्पसंख्यको, दलितों  व पिछडो  पढने लिखने से वंचित कर देगे .नौकरी न मिलने पाए इसलिए आरक्षण खत्म कर देगे --इनके हिन्दुवत का असली चेहरा यही है -यही इनकी असली जीवन शैली है .इनका इतिहास है कि जब आज़ादी की लड़ाई के  समय  जनता  शहीद भगत सिंह को अंग्रेजो  की फांसी से बचाने की कोशिश  कर रही  थी  तब यह देश विभाजन  करा रहे थे .इनकी  नकली राष्ट्र भक्ति दंगे करा कर मानव बलि  ही लेती है

--रणधीर  सिंह सुमन
लो क सं घ र्ष !
एचसीयू के एक दलित छात्र ने हॉस्टल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। यह छात्र यहां से पीएचडी कर रहा था। पुलिस ने बताया कि इस छात्र का नाम रोहित है और यह उन पांच दलित छात्रों में से एक है जिनको दिसंबर में यूनिवर्सिटी ने निलंबित कर दिया था। - See more at: http://www.patrika.com/news/crime/hcu-student-ended-his-life-in-hostel-after-getting-disappointed-from-the-administration-1162102/#sthash.bXHADqhP.dpuf
एचसीयू के एक दलित छात्र ने हॉस्टल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। यह छात्र यहां से पीएचडी कर रहा था। पुलिस ने बताया कि इस छात्र का नाम रोहित है और यह उन पांच दलित छात्रों में से एक है जिनको दिसंबर में यूनिवर्सिटी ने निलंबित कर दिया था। - See more at: http://www.patrika.com/news/crime/hcu-student-ended-his-life-in-hostel-after-getting-disappointed-from-the-administration-1162102/#sthash.bXHADqhP.dpuf

कोई टिप्पणी नहीं:

Share |