बुधवार, 29 सितंबर 2021

कन्हैया कुमार का मजदूर वर्ग की विचारधारा पर विश्वास नहीं - डी राजा

 

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव डी राजा ने कन्हैया कुमार के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर कहा कि उन्होंने मेरी पार्टी से ख़ुद को स्वयं ही निष्कासित कर लिया है. सीपीआई हमेशा से जातिविहीन और क्लासविहीन सोसाइटी के लिए लड़ाई लड़ती रही है. कन्हैया कुमार की अपनी महत्वाकांक्षाएं और आकांक्षाएं रही होंगी. इससे पता चलता है कि उनका कम्युनिस्टों और वर्किंग क्लास की विचारधारा में कोई विश्वास नहीं था. उनके आने से पहले भी कम्युनिस्ट पार्टी थी और उनके जाने के बाद भी यह बनी रहेगी. उनके जाने से पार्टी खत्म नहीं हो जाएगी. हमारी पार्टी निस्वार्थ संघर्ष और बलिदान के लिए है. वह हमारी पार्टी के लिए स्पष्ट और ईमानदार नहीं रहे.  

नेतृत्व के साथ "सच्चे नहीं" थे। इसके साथ पार्टी से अपनी मांगों को लेकर साफ नहीं थे।

3 टिप्‍पणियां:

Unknown ने कहा…

यह स्वार्थ परास्थी राजनीति का परिचय है

Unknown ने कहा…

सही

Unknown ने कहा…

May be selfishness but it is harmful for CPI but maybe necessary for Congress in Bihar and good for opposition.

Share |