शनिवार, 4 नवंबर 2023

सी आर पी एफ स्पेशल प्लेन में बक्से भर भरकर पैसे ला रहे हैं'-भूपेश बघेल

सी आर पी एफ स्पेशल प्लेन में बक्से भर भरकर पैसे ला रहे हैं'-भूपेश बघेल का भाजपा पर बड़ा आरोप छत्तीसगढ़ के सीएम बघेल ने बीजेपी पर सीआरपीएफ और ईडी पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने आशंका जताई है कि सीआरपीएफ के हेलीकॉप्टर में बक्से भर भर के पैसे लाए जा रहे है. छत्तीसगढ़ में 4 दिन बाद पहले चरण के 20 सीटों के लिए 7 नवंबर को मतदान होने वाले है. कांग्रेस और बीजेपी के बड़े दिग्गज नेता बस्तर संभाग में लगातार दौरा कर रहे है. इसी बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी पर सीआरपीएफ और ईडी पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने आशंका जताई है कि सीआरपीएफ के हेलीकॉप्टर में बक्से भर भर के पैसे लाए जा रहे है. लेकिन इसकी चेकिंग नहीं हो रही है. कांग्रेस पार्टी इस मामले में निर्वाचन आयोग को शिकायत करेगी. अब इस बयान के बाद छत्तीसगढ़ में हड़कम मच गया है. सीएम भूपेश बघेल का आरोप दरअसल गुरुवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर में मीडिया से बातचीत के दौरान बीजेपी पर बड़ी साजिश का आरोप लगाया है. उन्होंने सीआरपीएफ और ईडी के दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है. सीएम भूपेश बघेल ने दावा किया कि बुधवार को एक स्पेशल प्लेन आई है जो बिना चेकिंग के वापस भी चले गए. राज्य में सीआरपीएफ की टुकड़ियां होने के बावजूद बाहर से जवान बुलाए जा रहे है. इसका मतलब ईडी चेकिंग के नाम पर बक्से भर भर कर पैसा ला रही है. इन पैसों को मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए उपयोग किया जा सकता है. बीजेपी चुनाव में हार मान चुकी है- सीएम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि सीआरपीएफ के प्लेन में बड़े बड़े बक्से भर भर के आए है. उसकी चेकिंग नहीं हो रही है. ईडी आए जांच करें लेकिन निर्वाचन आयोग से मैं कहना चाहूंगा इनके वाहनों की भी चेकिंग होनी चाहिए अनिवार्य रूप से. क्योंकि बीजेपी हार मान चुकी है और ये आखिरी दांव है बक्सों में पैसे भर भर के लाए जा रहे है. उसका उपयोग मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए किए जाएगा. इसलिए सभी वाहनों की चेकिंग खासकर ईडी और सीआरपीएफ के वाहनों की होनी चाहिए. सीएम भूपेश ने सुरक्षा बल के दुरुपयोग का लगाया आरोप इसके आगे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सुरक्षाबल के दुरुपयोग करने की आशंका जताते हुए कहा कि वैसे भी यहां (छत्तीसगढ़ में) सीआरपीएफ की टुकड़ियां है और बाहर से लाने का मतलब क्या है? बक्से भर भर के लाए जा रहे है. हो सकता है इसमें नोट भी हो और दूसरे सामान भी हो. इसकी चेकिंग होनी चाहिए. सत्ता के लिए बीजेपी वाले किसी भी स्तर में जा सकते है. जितना आप नीचे जाने की सोचेंगे वहां से ये शुरू करते है. उसको आप सोच नहीं सकते है. ये मामला बहुत गंभीर है. निर्वाचन आयोग इसको संज्ञान में लें इसपर हमारी पार्टी की ओर से शिकायत की जाएगी और स्पेशल प्लेन से कल आया है. इसको एयरपोर्ट अथॉरिटी चेक नहीं कर रही क्योंकि सरकारी है तो निकल गए सब. सब जगह सीसीटीवी कैमरा लगा है. सबकी चेकिंग होती है तो इनकी क्यों नहीं हो रहा है?

कोई टिप्पणी नहीं:

Share |