गुरुवार, 21 दिसंबर 2023
माननीय उपराष्ट्रपति महोदय इससे किस जाति का अपमान है - साक्षी मलिक ने रोते हुए कुश्ती से लिया संन्यास
माननीय उपराष्ट्रपति महोदय इससे किस जाति का अपमान है
साक्षी मलिक ने रोते हुए कुश्ती से लिया संन्यास, WFI के नए अध्यक्ष के चुनाव से थी निराश
साक्षी मलिक ने कुश्ती से लिया संन्यास,
साक्षी मलिक ने कुश्ती से लिया संन्यास, WFI के नए अध्यक्ष के चुनाव से थी निराश
ओलंपिक पदक विजेता पहलवान साक्षी मलिक ने अब कभी कुश्ती नहीं खेलेंगी। भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) का नया अध्यक्ष संजय सिंह को चुना गया है।
वह WFI के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के करीबी हैं। साक्षी इस फैसले से काफी निराश थी और प्रेस कॉन्फ्रेंस कर के अपना फैसला सुनाया।
बता दें कि 21 दिसंबर को कुश्ती महासंघ के चुनाव हुए और इसके तुरंत बाद आए परिणाम में संजय के नाम पर मुहर लग गई थी।
बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ किया था आंदोलन
पहलवानों ने एक नाबालिग पहलवान समेत 7 महिला पहलवानों ने बृजभूषण पर यौन शोषण के आरोप लगाए थे। इसे लेकर पहलवानों ने जमकर प्रदर्शन किया था।
साक्षी उस आंदोलन का हिस्सा थी। संन्यास की घोषणा करते हुए उन्होंने कहा, "मैंने लड़ाई पूरे दिल से लड़ी, लेकिन अगर अध्यक्ष बृजभूषण की तरह ही रहेगा तो मैं अपनी कुश्ती को त्याग रही हूं।"
साक्षी अपने इस बयान के बाद फूट-फूटकर रोने लगीं।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें