शनिवार, 30 दिसंबर 2023

मोदी सरकार की सबसे पवित्र ऐजेंसी ई डी का आफिसर रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार तमिलनाडु

मोदी सरकार की सबसे पवित्र ऐजेंसी ई डी का आफिसर रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार तमिलनाडु 'पूरी रकम दो, ऊपर तक पहुंचाना है...', 20 लाख घूस लेते धराए गए ED के करप्ट ऑफिसर की कहानी तमिलनाडु में एक अधिकारी से रिश्वत लेने के मामले में पकड़े गए ईडी अधिकारी अंकित तिवारी को लेकर अब नए-नए खुलासे हो रहे हैं. जांच में सामने आया है कि एक केस को बंद करने के लिए कुल तीन करोड़ रुपये की रिश्वत मांगी गई थी. इसके लिए 51 लाख रुपये में डील फाइनल हुई थी. रिश्वत की दूसरी किस्त 20 लाख रुपये लेते हुए अंकित को रंगे हाथों पकड़ लिया गया। तमिलनाडु में एक सरकारी अधिकारी से 20 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) अफसर अंकित तिवारी के मामले में अब नए-नए खुलासे हो रहे हैं. अब इस अधिकारी की जो कहानी सामने आई है वो हैरान करने वाली है. दरअसल ईडी अधिकारी अंकित ने 3 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगी थी जिसके बाद 51 लाख रुपये में डील फाइनल हुई थी. इस डील के तहत जब वो रिश्वत की 20 लाख रुपये की दूसरी किस्त ले रहे थे उसी दौरान उन्हें रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया. बता दें कि 29 अक्टूबर को, ईडी अधिकारी अंकित तिवारी ने कथित तौर पर एक बंद डीवीएसी मामले के संबंध में डिंडीगुल के एक सरकारी अधिकारी से संपर्क किया. अंकित तिवारी ने कथित तौर पर सरकारी अधिकारी को बताया कि पीएमओ ने ईडी से मामले की जांच करने के लिए कहा है और उन्हें जांच के लिए 30 अक्टूबर को मदुरै में ईडी कार्यालय में उपस्थित होना होगा. जब सरकारी अधिकारी मदुरै गया, तो अंकित कथित तौर पर उसकी कार में आया और मामले को बंद करने के लिए 3 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगी. बाद में, उन्होंने दावा किया कि उन्होंने अपने वरिष्ठ अधिकारियों से बात की और 51 लाख रुपये में ये डील फाइनल की गई. 1 नवंबर को सरकारी कर्मचारी ने कथित तौर पर ईडी अधिकारी को 20 लाख रुपये की पहली किस्त दी थी.

कोई टिप्पणी नहीं:

Share |