मंगलवार, 16 जनवरी 2024

अतुल कुमार अंजान को देखने पहुँचे विनय कुमार सिंह

अतुल कुमार अंजान राष्ट्रीय सचिव भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का स्थिर है। देश भर से उनके शुभचिंतक पहुंच रहे हैं। जनपद बाराबंकी से बराबर लोग पहुंच रहे हैं। कामरेड अतुल कुमार"अनजान" को मेयो हास्पिटल गोमती -नगर लखनऊ में बाराबंकी से देखने पहुँचे.. #विनयकुमारसिंह "जिलाध्यक्ष"(उ.प्र. किसान सभा बाराबंकी) शिवदर्शनवर्मा,भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी.. रामनरेश वर्मा "महामंत्री"(उ.प्र. किसान सभा बाराबंकी) महेंद्र यादव "जिलाध्यक्ष" आल इण्डिया स्टूडेंट फेडरेशन। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय सचिव, अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय महासचिव और प्रखर वक्ता के रूप में राष्ट्रीय स्तर पर विख्यात साथी अतुल कुमार अंजान के अस्वस्थ होने की खबर से मऊ सहित उत्तर प्रदेश में चिंता का माहौल बना हुआ है। वर्तमान समय में उनका इलाज लखनऊ के मेयो हास्पिटल में चल रहा है। मऊ जनपद सहित देश भर के विभिन्न दलों के नेता शुभचिंतक और चाहने वाले अंजान जी का हाल-चाल जानने के लिए लखनऊ पहुंच रहे हैं। इसी क्रम में कांग्रेस कमेटी जिला मऊ के अध्यक्ष श्री इंतेखाब आलम, शिक्षक प्रकोष्ठ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष एवं साहित्यकार मनोज कुमार सिंह, वरिष्ठ पत्रकार सुदर्शन कुमार अंजान, शिक्षक फकरे आलम, भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी ( मार्क्सवादी ) के जनपद मऊ जनरल सेक्रेटरी अब्दुल अज़ीम ख़ान, फार्मेसी काउंसिल उत्तर प्रदेश के सदस्य पूर्व चीफ फर्मासिस्ट डॉ सरफराज अहमद मशहूर चीफ फार्मासिस्ट डॉ महेंद्र यादव लखनऊ मेयो हास्पिटल पहुंचे और चिकित्सकों और परिवार जनों से मिल कर स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्राप्त की। परिवार के लोग चिकित्सा से संतुष्ट नजर आए । परिजनों ने बताया कि उनके तबियत में सुधार हो रहा है। अंजान ने अस्पताल पहुंचने वाले लोगों का विस्तर से अभिवादन किया। सभी मिलने वाले स्वास्थ्य सुधार से संतुष्ट नजर आए। साथी अतुल कुमार अंजान से मिलने के उपरांत सभी लोगों ने ईश्वर से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की । लोगों ने ईश्वर से प्रार्थना की कि-वह शीघ्र स्वस्थ होकर सामाजिक और राजनीतिक गतिविधियों में सक्रिय हो।

1 टिप्पणी:

C.p.i aituc rajy krmchri mahsang sambeda outsorsing srmik mhasang ने कहा…

हमगोण्डावलरामपुरकेसाथीगयेलगभगछबजेतकइन्तजारकियेदर्शनहीनहीकरपाये।

Share |