शनिवार, 20 जनवरी 2024

भारत जोड़ो न्याय यात्रा के वाहनों पर हमला

युवा कांग्रेस के वाहनों पर हमला असम में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान युवा कांग्रेस के वाहनों पर लक्षित हमला हुआ. कांग्रेस ने कहा कि शुक्रवार रात, युवा कांग्रेस से जुड़े वाहनों में तोड़फोड़ के लिए भाजपा युवा मोर्चा जिम्मेदार बताया. इसका एक वीडियो सामने आया है जिसमें पूरी घटना कैद है जिसमें कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे की तस्वीर से छेड़छाड़ की जा रही है. यात्रा से पहले लखीमपुर में राहुल गांधी के कटआउट और बैनर को भी नुकसान पहुंचाया गया है. कांग्रेस पुलिस में शिकायत दर्ज कराने और भाजपा से जुड़े उपद्रवियों की गिरफ्तारी की मांग करने की योजना बना रही है. राहुल गांधी अपनी 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के सातवें दिन की शुरुआत में असम के पदुमनी आई थान का दौरा कियाI कांग्रेस का हिमंता सरकार पर हमला इस दौरान कांग्रेस ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि असम की भाजपा सरकार चाय बागान समुदाय और वहां रहने वाले मजदूरों की भलाई पर विचार किए बिना ही चाय बागानों को निजी मालिकों को बेच रही है. कांग्रेस ने आरोप लगाया, 'सरकार ने जनजातीय बेल्ट और ब्लॉक जैसे कुछ समुदायों को दिए गए विशेष दर्जे को रद्द कर दिया है. इस राज्य में धार्मिक राजनीति के नाम पर लोगों पर हमले बढ़ते जा रहे हैं. यहां मानवाधिकारों का हनन हो रहा है. आज असम के लोग खुद को पूरी तरह से असुरक्षित महसूस करते हैं.'

कोई टिप्पणी नहीं:

Share |