रविवार, 21 जनवरी 2024
अफीम की घुट्टी पिला कर देश महाशक्ति नहीं बन सकता है - रणधीर सिंह सुमन
बाराबंकी ।अफीम की घुट्टी पिलाकर देश की जनता का भला नहीं हो सकता है लेनिन ने मजदूरों और किसानों का राज उन्नीस सौ सत्रह में सोवियत संघ में स्थापित कर देश को महाशक्ति बना दिया था। यह विचार व्यक्त करते हुए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य परिषद सदस्य रणधीर सिंह सुमन ने वी आई लेनिन की सौंवी पुण्य तिथि पर आयोजित विचार गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज देश को महाशक्ति बनाने के लिए मजदूरों और किसानों की समस्याओं का समाधान करते हुए रोजगार शिक्षा स्वास्थ्य मनोरंजन आदि को प्राथमिकता देनी होगी जो वर्तमान सरकार के एजेंडे में ही नहीं है। पार्टी के जिला सचिव बृजमोहन वर्मा ने कहा कि लेनिन ने एक तर्कवादी बुद्धिवादी वैज्ञानिक समाज बना कर देश को एक महाशक्ति बना दिया था। राज्य परिषद सदस्य प्रवीन कुमार ने विचार गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए कहा कि मुल्क के नौजवानों में रोजगार न मिलने के कारण निराशा का भाव पैदा हो रहा है। कोषाध्यक्ष शिवदर्शन वर्मा ने कहा कि लेनिन ने दुनिया को समाजवादी पथ का निर्माण कर दुनिया के मजदूरों किसानों को खुशहाली के रास्ते पर खडा कर दिया था। विचार गोष्ठी की अध्यक्षता मोहम्मद कदीर ने किया और संचालन किसान सभा अध्यक्ष-विनय कुमार सिंह ने किया। विचार गोष्ठी में रामनरेश वर्मा जितेंद्र श्रीवास्तव जित्तू भैया मो कासिफ प्रमेन्द्र वर्मा राजकुमार दीपक वर्मा सुन्दर सोनी धर्मेन्द्र शर्मा आशीष शुक्ला दीपक शर्मा उमेश चन्द्र महेंद्र यादव संदीप तिवारी सच्चिदानंद श्रीवास्तव आदि प्रमुख लोग थे ।
कार्यक्रम की शुरुआत लेनिन के चित्र पर सभी लोगों ने माल्यार्पण कर किया।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें