शुक्रवार, 7 जून 2024
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के सांसद वी सेल्वराज
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के वी सेल्वराज ने 208957 वोटों से जीत दर्ज कर ली है. सेल्वराज वी को 465044 वोट मिले हैं. वहीं दूसरे नंबर पर 256087 वोट के साथ एआईएडीएमके के जी सुरजीत शंकर हैं. एनटीके की एम कार्तिका 131294 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर हैं. इसके अलावा चौथे नंबर पर बीजेपी के रमेशगोविंद एस.जी. हैं, जिन्हें 102173 वोट मिले हैं.नागपट्टिनम लोकसभा सीट पर मुख्य मुकाबला भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, एआईएडीएमके, एनटीके और बीजेपी के बीच था.
भारत के चुनाव आयोग के साथ दायर चुनावी हलफनामे और लोकसभा चुनाव 2024 के लिए एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स के अनुसार राजनीतिज्ञ, सामाजिक कार्यकर्ता हैं. वहीं उनकी आयु 62 वर्ष है. वहीं उनकी कुल घोषित संपत्ति 1.1 करोड़ रुपये है, जिसमें 30.1 लाख रुपये चल संपत्ति और 80.5 लाख रुपये अचल संपत्ति शामिल है.
28 लाख से ज्यादा का लोन
वी सेल्वराज ने1989 में ए. वीरैया वंडैयार मेमोरियल पुष्पम कॉलेज से पोस्ट ग्रेजुएशन किया है. सेल्वराज पर 28 लाख से ज्यादा का लोन है. इसके अलावा चुनावी हल्फनामें के मुताबिक सेल्वराज पर कोई भी आपराधिक मामला दर्ज नहीं है. उनके पास 5 हजार से ज्यादा और उनकी बीवी के पास 1 हजार से ज्यादा कैश है. वहीं सेल्वराज के पास 17 लाख से ज्यादा और उनकी पत्नी के पास 10 लाख से ज्यादा के सोने के गहने हैं. सेल्वराज और उनकी पत्नी के पास कोई भी गाड़ी नहीं है.
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें