मंगलवार, 10 सितंबर 2024
मोदी का 56 इंच वाला सीना अब बन चुका इतिहास, अमेरिका से राहुल गांधी
मोदी का 56 इंच वाला सीना अब बन चुका इतिहास, अमेरिका से राहुल गांधी
राहुल गांधी ने अपने संबोधन में इस बात का जिक्र भी किया कि चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस के बैंक अकाउंट सील कर लिए गए थे।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार अपने अमेरिका दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साध रहे हैं। उनकी तरफ से कभी लोकसभा चुनाव के नतीजों का जिक्र हो रहा है तो कभी जनता के खत्म हो चुके डर पर वे चुटकी ले रहे हैं। इसी कड़ी में वर्जीनिया के हर्नडन में इंडियन ओवरसीज कांग्रेस से जुड़े लोगों को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता ने कई मुद्दों पर विस्तार से बात की है।
पीएम मोदी ने काफी डर फैलाया- राहुल
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी ने काफी डर फैलाया था, एंजेसियों का दबाव लगातार छोटे व्यवसायों पर डाला गया, लेकिन चुनाव के बाद यह सब गायब हो गया। जिस डर को फैलाने में इतने साल लग गए, पल भर में सब खत्म हो गया। मैं तो अब जब भी संसद में पीएम मोदी को देखता हूं, कह सकता हूं कि 56 इंच का सीना, ईश्वर से सीधा संबंध होने का दावा सब कुछ इतिहास बनकर रह गया है।
‘भारत की राजनीति में नफरत का माहौल, रोजगार में चीन हमसे आगे’
हमारे बैंक खाते सील किए गए- राहुल गांधी
राहुल गांधी ने अपने संबोधन में इस बात का जिक्र भी किया कि चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस के बैंक अकाउंट सील कर लिए गए थे। इस बारे में उन्होंने बताया कि चुनाव से तीन महीने पहले हमारे सारे बैंक खाते सील कर दिए गए…हम चर्चा कर रहे थे कि अब क्या करना है…मैंने कहा देखी जाएगी, देखते हैं क्या होता है। राहुल गांधी ने अपने संबोधन के दौरान इस बात का भी जिक्र किया कि बीजेपी के विचार अलग हैं, वो देश को एक विचार वाला बनाना चाहती है, जबकि कांग्रेस सभी विचारों का सम्मान करती है, सभी को साथ लेकर चलना चाहती है।
चीन को लेकर क्या बोले राहुल?
इससे पहले टेक्सस में भी राहुल गांधी ने इसी तरह से बीजेपी और पीएम मोदी पर निशाना साधा था। राहुल ने कहा था कि देश में नफरत की राजनीति का माहौल है, लेकिन भारत जोड़ो यात्रा के जरिए मोहब्बत और भाईचारे की राजनीति शुरू की गई है। अब राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा पर तो बात की ही, इसके साथ-साथ चीन की बढ़ती ताकत का भी कई मौकों पर जिक्र किया। चीन को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि उस देश ने समय रहते अपने प्रोडक्शन पर ध्यान दिया, इसी वजह से वहां पर रोजगार की समस्या नहीं देखने को मिलती है। भारत में तो अभी भी ज्यादातर चीजें मेड इन चाइना ही हैं। चीन की इसी नीति ने उसे इतना सफल बनाने का काम किया है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें