मंगलवार, 19 नवंबर 2024

हिन्दुवत्व के ठेकेदार भाजपा महासचिव विनोद तावडे वोट फार कैश का खेल रहे हैं

हिन्दुवत्व के ठेकेदार भाजपा महासचिव विनोद तावडे वोट फार कैश का खेल रहे हैं 'मेरा बैग खाली था, तावड़े के बैग में तो पैसा मिला...', होटल में कैश कांड के आरोपों पर उद्धव ने भाजपा को घेरा बीवीए ने आरोप लगाया है कि तावड़े के पास मौजूद बैग में एक डायरी थी जिसमें 15 करोड़ रुपये के बंटवारे का जिक्र था. वसई-विरार से बीवीए विधायक हितेंद्र ठाकुर ने आरोप लगाया कि विनोद तावड़े मतदाताओं में पैसे बांटने के लिए 5 करोड़ रुपये नकद लेकर होटल पहुंचे थे. इलेक्शन कमीशन ने इन आरोपों का संज्ञान लेते हुए विनोद तावड़े और बीजेपी उम्मीदवार राजन नाइक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. विनोद तावड़े पर लगे कैश फॉर वोट के आरोप। महाराष्ट्र में चुनाव से एक दिन पहले उस वक्त राजनीतिक तनाव बढ़ गया, जब भाजपा महासचिव विनोद तावड़े पर बहुजन विकास अघाड़ी (BVA) ने मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए नकदी बांटने का आरोप लगाया. बीवीए कार्यकर्ताओं ने विनोद तावड़े का विरार के एक होटल में घेराव किया. बीवीए ने आरोप लगाया है कि तावड़े के पास मौजूद बैग में एक डायरी थी जिसमें 15 करोड़ रुपये के बंटवारे का जिक्र था. वसई-विरार से बीवीए विधायक हितेंद्र ठाकुर ने आरोप लगाया कि विनोद तावड़े मतदाताओं में पैसे बांटने के लिए 5 करोड़ रुपये नकद लेकर होटल पहुंचे थे.

कोई टिप्पणी नहीं:

Share |