सोमवार, 30 दिसंबर 2024

टेरर फंडिंग के आरोपी संजय सरोज को भागवत गंगा स्नान भाजपा के मंच पर जगह, सांसद ने पहनाया भगवा गमछा

टेरर फंडिंग के आरोपी संजय सरोज को भागवत गंगा स्नान भाजपा के मंच पर जगह, सांसद ने पहनाया भगवा गमछा संजय ने सपा से सियासत शुरू करते हुए चेयरमैन का टिकट हासिल का प्रयास किया लेकिन मामला टेरर फंडिंग से जुड़ा होने के कारण पार्टी ने किनारा कस लिया। महिला सीट होने पर नीलम निर्दलीय चुनाव लड़ीं और चेयरमैन निर्वाचित हुईं। भाजपा ने अपने एक कार्यक्रम में टेरर फंडिंग के एक आरोपी को मंच पर सम्मानित किया। निर्वतमान सांसद और भाजपा प्रत्याशी संगमलाल गुप्त ने माला पहनाई। इसे लेकर सियासी गलियारों में खासी चर्चा है। समाजवादी पार्टी के लोग सोशल मीडिया पर तंज कस रहे हैं। पृथ्वीगंज नगर पंचायत में मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में निवर्तमान सांसद व भाजपा प्रत्याशी संगम लाल गुप्ता ने चेयरमैन नीलम सरोज को भाजपा की सदस्यता दिलाई। खास यह कि नीलम सरोज के देवर संजय सरोज को भी सांसद ने भाजपा का भगवा गमछा पहनाया। संजय को एटीएस टेरर फंडिंग के मामले में मार्च 2018 को घर से पकड़कर ले गई थी, बाद में जेल भेजा। जमानत पर छूटने के बाद वह राजनीति में सक्रिय हो गया। संजय ने सपा से सियासत शुरू करते हुए चेयरमैन का टिकट हासिल का प्रयास किया लेकिन मामला टेरर फंडिंग से जुड़ा होने के कारण पार्टी ने किनारा कस लिया। महिला सीट होने पर नीलम निर्दलीय चुनाव लड़ीं और चेयरमैन निर्वाचित हुईं। अब भाजपा प्रत्याशी के इस कदम को लेकर सपा नेता मनीष पाल का कहना है कि भाजपा राष्ट्रवाद की बात करती है लेकिन टेरर फंडिंग से जुड़े व्यक्ति को पार्टी में शामिल कराकर समाज में उसे साफ सुथरी छवि बता रही है। इस मामले में संगम लाल गुप्ता ने बताया कि उन्होंने नीलम सरोज को पार्टी ज्वाइन कराई है। एटीएस ने संजय समेत 10 को भेजा था जेल यूपी एटीएस ने आतंकी फंडिंग के एक बड़े नेटवर्क का 26 मार्च 2018 को भंडाफोड़ करते हुए पृथ्वीगंज भगेसरा के संजय सरोज समेत दस लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। तत्कालीन आईजी एटीएस असीम अरुण ने दावा किया था कि यह नेटवर्क आतंकी संगठन लश्कर-ए-ताइबा के लिए फाइनेंसिंग का काम कर रहा था। गिरफ्तार लोगों में आठ यूपी व एमपी व बिहार से एक-एक थे। एटीएस ने संजय सरोज के साथ ही नीरज मिश्रा को भी पकड़ा था। संजय के पास से बरामद 27 पासबुक के आधार पर अन्य लोगों के खातों को खंगाला तो नेपाल व बांग्लादेश से क्षेत्र के मजदूरों के खातों में लाखों रुपये मंगाए गए थे।

1 टिप्पणी:

बेनामी ने कहा…

भाजपा ऐसे ही लोगों की पार्टी है

Share |