रविवार, 12 जनवरी 2025
नाम बडे दर्शन थोडे - महाकुंभ का प्रचार ज्यादा कल्पवासियों का समस्याओं को लेकर प्रदर्शन
नाम बडे दर्शन थोडे - महाकुंभ का प्रचार ज्यादा कल्पवासियों का समस्याओं को लेकर प्रदर्शन
संघ नियंत्रित और प्रशिक्षित सरकार ने महाकुंभ को धार्मिक आयोजन की बजाय राजनीतिक कार्यक्रम ज्यादा बना दिया है। महाकुंभ के बहाने आए दिन दोअर्थी संवाद बोलकर समाज में विषवमन किया जा रहा है। समाज में सामाजिक धार्मिक विभाजन कराकर वोट की राजनीति की जा रही है। अब देखिए कल्पवासियों को प्रदर्शन के लिए मजबूर होना पड़ा है।
महाकुंभ में कल्पवासियों ने किया प्रदर्शन:मेला अधिकारियों के खिलाफ की नारेबाजी, पानी और बिजली की समस्या को दूर करने की मांग महाकुंभ मेला क्षेत्र में सेक्टर 8 में प्रदर्शन किया। कल्पवासियों ने कहा, सरकार इतने बड़े पैमाने पर तैयारी कर रही है लेकिन यह पूरी तैयारी वीआईपी लोगों के लिए है
प्रयागराज के महाकुंभ मेले कल्पवासी पहुंचने लगे हैं लेकिन व्यवस्था के नाम पर सिर्फ उन्हें एक तंबू वाला शिविर उपलब्ध करा दिया गया है। ना तो पानी की व्यवस्था है ना ही बिजली की। आज शनिवार को सेक्टर-8 में अनंत माधव मार्ग पर बड़ी संख्या में कल्पवासी सड़क पर आ गए और नारेबाजी करने लगी। कल्पवासी यहां पानी न होने की वजह से 2 km दूर से पानी लाने काे मजबूर हैं। शौचालय तक यहां पानी की व्यवस्था नहीं है। मेला प्राधिकरण के अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
कल्पवासियों ने कहा, सरकार इतने बड़े पैमाने पर तैयारी कर रही है लेकिन यह पूरी तैयारी वीआईपी लोगों के लिए हो रही है। कल्पवासियों के लिए कोई व्यवस्था नहीं है।
विरोध प्रदर्शन कर रहे कल्पवासी हाथों में खाली बाल्टी लेकर अपना विरोध दर्ज कराया । कहा, सुविधा शुल्क देने के बावजूद हमें सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। ऐसी स्थिति में एक महीने तक कल्पवास कैसे करेंगे। प्रदर्शन करने वालों में महिला कल्पवासी भी शामिल हैं।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें