शनिवार, 15 मार्च 2025

पुलिस अधिवक्ताओं की मारती है तब जज बनते हैं

पुलिस का आतंक अधिवक्ताओं पर नकल तहरीर हिन्दीवादी हस्तलिखित. .. सेवा में, श्रीमान थानाध्यक्ष थाना विभूति खंड, लखनऊ महोदय, प्रार्थी सौरभ वर्मा एडवोकेट आज दिनांक 14/3/2025 की सायं तकरीबन 6 बजे के आस पास थाना विभूतिखण्ड लखनऊ इस जानकारी पर आया कि कुछ अधिवक्ताओ को (शिवम पान, शुभम यादव व अभिषेक सिंह) को थाना-विभूतिखण्ड, लखनऊ में बंद करके मारा-पीटा जा रहा है। इस सूचना पर जब थाने पहुंचा तो वहा मौजूद पुलिस वाले वाकई अधिवक्ताओ को मारपीट रहे थे कुछ पुलिस वाले जिनमें से पंकज कुमार सिंह, जौदी इरफान, योगेन्द्र सिंह सेंगर, शुभम त्यागी, अनुज कुमार सुहैल खां कुछ तीन-चार कांस्टेविल व सिविल ड्रेस मे पुलिस वाले व कुछ ऐसे पुलिस वाले थे जो कि अपने नाम से नेमप्लेट हटा लिये थे संदीप कुमार मौर्य व अमित यादव सिपाही आदि थे। उक्त सभी लोगो ने ने हम लोगो को पकड कर बुरी तरह मारना पीटना शुरु किया गाली गलौज एवं जान से मारने की धमकी देते हुये कहने लगे कि तुम्हारी वकालत गाढ़ में घुसा दूंगा। उक्त सभी लोग मारते-पीटते हुये हम सभी लोगो की कीमती चीजे पर्स सोने की चेन आदि सभी से छीन लिया। फिर सबने एक स्वर में कहा कि इन सभ वकीलो को पकडो इन सबको आज अपनी पेशाब पिलायेंगे। उक्त सभी लोग लाक अप में ही हम लोगो पर पेशाब किया। जिससे हम कुछ अधिवक्ताओ के मुंह पर पेशाब चली गई उक्त लोग यह भी कह रहे थे कि हमने कई वकीलो की गाढ़ मारकर जज बना दिया है। उक्त सभी लोग कहने लगे कि अब तुम सभी अपने अपने घर से पैसे मंगवा कर लाओ सबसे पचास-पचास हजार रुपये लेकर छोड़ेगे। अन्यथा सबके विरुद्ध फर्जी प्रथम सूचना रिपोर्ट लिखकर जेल भेज दूंगा। प्रार्थी के जूनियर अधिवक्ता एव साथी राहुल पाण्डेय ने अध्यक्ष सेन्ट्रल बार को सूचित किया तब वह मौके पर कई अधिवक्ताओं के साथ पहुंचकर हम लोगो को छुड़वाया। पुलिस वालो ने थाने के कई फुटेज उस समय के डिलीट कर दिये है। एसडी अपठनीय अतः महोदय से निवेदन है कि उक्त सभी दागी पुलिस कर्मियो के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर आवाश्यक कार्यवाही करने की कृपा करें। लखनऊ दिनांक 14.3.2025 प्रार्थी एसडी अपठनीय सौरभ कुमार वर्मा एडवोकेट

कोई टिप्पणी नहीं:

Share |