गुरुवार, 27 मार्च 2025

विश्व हिन्दू पारिषद का नेता कई करोड़ गांजे के साथ गिरफ्तार

प्रयागराज।हंडिया पुलिस ने डेढ़ करोड़ के गांजे के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर अमित त्रिपाठी उर्फ मुकुंद स्कोडा कार में विश्व हिंदू परिषद का झंडा लगाकर गांजे की अवैध तस्करी कर रहा था. अमित त्रिपाठी विश्व हिन्दू पारिषद का बड़ा नेता भी है और महाकुंभ में गांजा सप्लाई करके काफी पूण्य भी प्राप्त किया था। इसके कब्जे से 13 कुंतल अवैध गांजा व तस्करी में शामिल तीन वाहन बरामद किए हैं. वहीं, मिर्जापुर पुलिस ने करीब 8 लाख के अवैध गांजा के साथ 2 अन्तर्राज्यीय शातिर गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है घर में 50 बोरियों में रखा था गांजाःगंगानगर डीसीपी कुलदीप सिंह गुणावत ने बताया कि हंडिया थाना क्षेत्र के ग्राम चौरा बडेरा निासी अमित त्रिपाठी (24) ने अपने घर के गोदाम में 50 बोरियों में छिपा कर रखा था. अमित ने पूछताछ इन बताया कि वह उड़ीसा के रहने वाले जावेद खान से गांजा मंगाता था. इसके बाद वाहनों से प्रयागराज और उसके असास के जिलों में गांजा की सप्लाई करता था. इस काम में उसके रिश्तेदार मदद करते थे. मुनाफा आपस में बांट लेते थे. उसने गांजा तस्करी शुरू कर दिया. पिछले 3 साल में गांजा तस्करी से उसने लाखों रुपये कमाया किया है. उसने हाल ही में नई स्कोडा कार खरीदी है. डीसीपी ने बताया कि अमित के पास निशाना डिक्स, टाटा एक्स गोल्ड कार भी बरामद किया है. इन्हीं वाहनों से गंजे की तस्करी करता था. डीसीपी ने कहा कि इस नेटवर्क की तरह में जाने के लिए हमने टीम का गठन किया है.जल्द ही इस मामले में और भी गिरफ्तारियां होंगी. इस नेटवर्क में और कौन-कौन है और उनके तार कहां-कहां जुड़े हुए हैं, इसकी भी तलाश की जा रही है. उड़ीसा भी आरोपी सप्लायर की गिरफ्तारी के लिए टीमें जाएंगी. .

कोई टिप्पणी नहीं:

Share |