सोमवार, 14 अप्रैल 2025
शर्मनाक उ प्र पुलिस ने चीफ जूडिशल मजिस्ट्रेट को चोर घोषित किया - और दबिश डाली
शर्मनाक
उ प्र पुलिस ने चीफ जूडिशल मजिस्ट्रेट को चोर घोषित किया - और दबिश डाली
उत्तर प्रदेश पुलिस के एक इंस्पेक्टर ने चोरी के एक मामले में चोर की जगह चीफ जुडिशियल मजिस्ट्रेट नगमा खान का नाम लिख दिया. फिर पुलिस ने खान की तलाश भी शुरू कर दी.
थानेदार ने जज को आरोपी बताकर उनके घर पर दबिश भी डाली.
कोर्ट ने पुलिस की लापरवाही पर सख्त कार्रवाई के आदेश दिए.
आगरा: उत्तर प्रदेश पुलिस एक बार फिर सुर्खियों में है, और इस बार वजह कुछ ऐसी है कि कानून भी शर्मिंदा हो जाए. आगरा में एक थानेदार ने लापरवाही की सारी हदें पार कर दी. चोरी के आरोपी की तलाश छोड़कर सीधा कोर्ट की जज को ही ‘आरोपी’ बना डाला. बार एंड बेंच की रिपोर्ट के अनुसार, हुआ कुछ यूं कि कोर्ट ने एक चोरी के आरोपी राजकुमार उर्फ पप्पू के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 82 के तहत पेशी का उद्घोषणा पत्र जारी किया था. ये प्रक्रिया तब अपनाई जाती है जब कोई आरोपी फरार हो और उसकी गिरफ्तारी संभव न हो. लेकिन जिस पुलिस अफसर को यह उद्घोषणा तामील करानी थी, उसने बेमिसाल ‘ज्ञान’ का परिचय देते हुए सीधे उस जज (मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नगमा खान) का ही नाम आरोपी के तौर पर लिख डाला, जिन्होंने यह आदेश जारी किया था.
वारंट समझ जज की तलाश में जुटे SI
सब-इंस्पेक्टर बनवारीलाल इस उद्घोषणा को नॉन-बेलेबल वारंट समझ बैठे और जज नगमा खान को तलाशने निकल पड़े. कोर्ट में जब 23 मार्च को फाइल पेश हुई, तो ये चौंकाने वाला खुलासा हुआ. थानेदार साहब ने बाकायदा रिपोर्ट में लिखा कि ‘आरोपी नगमा खान उनके घर पर नहीं मिलीं, कृपया अगली कार्रवाई करें.’ कोर्ट ने इस लापरवाही को गंभीरता से लिया और टिप्पणी की, ‘जिस अफसर को उद्घोषणा की तामील करनी थी, उसे न तो प्रक्रिया की समझ है और न ही ये पता कि आदेश किसके खिलाफ है. ये सीधी-सीधी ड्यूटी में लापरवाही है.’
उ प्र
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें