गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेता को बदनाम करने की साजिश भाजपा रच रही है - डी राजा
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेता को बदनाम करने की साजिश भाजपा रच रही है - डी राजा
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में गुरूवार को सुबह से हो रही ACB-EOW की छापेमारी के तार तेंदूपत्ता बोनस से जुड़े है। इस मामले में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेता मनीष कुंजाम के साथ आठ समिति प्रबंधकों के घरों में 10-13 अधिकारियों की टीम जांच कर रही है।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव डी राजा ने मनीष कुंजाम के यहां छापेमारी की घोर निंदा की है और कहा कि साथी मनीष पार्टी के वरिष्ठ नेता है और पार्टी को बदनाम करने की साजिश भारतीय जनता पार्टी की सरकार कर रही है।
मनीष कुंजाम छत्तीसगढ़ में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेताओं में आते हैं। उन्होंने 1990 से 1998 तक अविभाजित मध्य प्रदेश के कोंटा विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया था। मार्च 2025 में सुकमा जिले के पेंटापाड़ गांव में नक्सलियों ने जमीन हड़पने का आरोप लगाते हुए मनीष कुंजाम के ससुर कलमू हिड़मा की हत्या कर दी।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें