गुरुवार, 3 अप्रैल 2025

हिंदू महासंघ गोरक्षा दल के अध्यक्ष सहित छह लोगों को रंगदारी मांगने के मामले में गिरफ्तार किया

बदायूं। उसावां में हिंदू महासंघ गोरक्षा दल के अध्यक्ष सहित छह लोगों को रंगदारी मांगने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। पीड़ित महिला प्रधान के बेटे से गोशाला की चेकिंग के नाम पर 80 हजार रुपये की मांग की गई... रंगदारी मांगने वाले हिंदू महासंघ गोरक्षा दल के अध्यक्ष सहित छह गिरफ्तार, दो फरार रंगदारी मांगने के मामले में हिंदू महासंघ गोरक्षा दल के अध्यक्ष सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि दो फरार हैं। घटना उसावां थाने के अंतर्गत उदैया नगला क्षेत्र की गोशाला की चेकिंग के नाम पर 80 हजार रुपये की मांग करने की थी। महिला प्रधान के बेटे को गाड़ी में डालकर पांच हजार रुपये वसूल किए गए, जबकि शेष रकम दो घंटे में देने का दबाव बनाया गया। महिला प्रधान की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दजर्ह कर जांच शुरू कर दी है। यह गिरोह गोशालाओं में कमी के नाम पर रंगदारी वसूली करता था और इन पर पहले भी कई मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। गांव उदैया नगला की ग्राम प्रधान सुनहरी देवी ने पुलिस को बताया कि उनके बेटे विमलेश गोशाला की देखरेख करता है। 23 मार्च 2025 को विमलेश गाड़ी से उसावां गया था। तभी उसके मोबाइल पर एक कॉल आई, जिसमें खुद को विश्व हिंदू महासंघ गोरक्षा दल का जिलाध्यक्ष बताते हुए गोशाला की चेकिंग करने की बात कही गई। कॉल के बाद विमलेश तुरंत गोशाला पहुंचा, जहां पहले से मौजूद 8-10 लोगों ने उसे घेर लिया। इन लोगों में बाबी गुप्ता उर्फ विपिन, अनुज गुप्ता पुत्र पूरनलाल गुप्ता, पूरनलाल गुप्ता पुत्र श्रीराम, राहुल भारद्वाज बबलू भारद्वाज, सागर राठौर पुत्र विनोद, भूरे, अनुज यादव पुत्र राकेश यादव और मोहित यादव पुत्र दिनेश यादव शामिल थे। आरोपियों ने गोशाला में गंदगी और गायों की देखभाल न करने का आरोप लगाते हुए धमकी दी कि वे उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराकर जेल भिजवा देंगे। इसके बाद 80 हजार रुपये की मांग की गई। विमलेश के मना करने पर आरोपियों ने उसे जबरदस्ती पकड़कर बोलेरो गाड़ी में डाल लिया और रौता गांव के पास एक दुकान पर ले गए। जहां डर के कारण विमलेश ने तत्काल पांच हजार रुपये दे दिए और बाकी 50 हजार रुपये दो घंटे में देने का झांसा देकर खुद को छुड़ाया। घर पहुंचकर पीड़ित ने पूरी घटना अपनी मां सुनहरी देवी को बताई। इसके बाद भी आरोपियों ने मोबाइल पर कॉल कर पैसों की मांग जारी रखी और क्यूआर कोड भेजकर रकम ट्रांसफर करने का दबाव बनाया। पीड़ित ने इन कॉल्स की रिकॉर्डिंग भी पुलिस को सौंपी है। ग्राम प्रधान सुनहरी देवी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। इसके बाद पुलिस ने बाबी गुप्ता उर्फ विपिन, अनुज गुप्ता, पूरनलाल गुप्ता, राहुल भारद्वाज, अनुज यादव और मोहित यादव को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है। जबकि सागर राठौर और भूरे फरार हो गए। जिनकी तलाश जारी है। पहले भी इन लोगों पर दर्ज हो चुका है केस बॉबी गुप्ता उर्फ विपिन के खिलाफ पहले भी कई मुकदमें भी दर्ज किए जा चुके हैं। बॉबी दुष्कर्म हाल फिलहाल में जेल जा चुका है, जबकि अनुज यादव पर दलित उत्पीड़न और छेड़छाड़ का आरोप लग चुके हैं। इसके अलावा, दोनों के खिलाफ कई अन्य गंभीर आरोपों के तहत मुकदमे दर्ज हैं। अनुज यादव जो अपने पिता की रायफल लेकर इन लोगों के साथ रहता था, इस मामले में पुलिस की जांच के दायरे में हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

Share |