शनिवार, 5 अप्रैल 2025
जय भीम, लाल सलाम और इंकलाब जिंदाबाद सिर्फ नारे नहीं हैं - डी राजा
जय भीम, लाल सलाम और इंकलाब जिंदाबाद सिर्फ नारे नहीं हैं - डी राजा
वाम एकता को मजबूत करने पर जोर देते हुए वरिष्ठ कम्युनिस्ट नेता डी राजा ने कहा कि पार्टी कांग्रेस इस मुख्य मुद्दे पर विचार करेगी कि वाम की ताकत कैसे बढ़ाई जाए।
अपने संबोधन में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव राजा ने कहा, ‘‘भाजपा-आरएसएस शासन के तहत वर्ग, जाति और पितृसत्ता का संरचनात्मक उत्पीड़न क्रूर हो गया है, जो पूंजीपति वर्ग के राजनीतिक हथियार के अलावा और कुछ नहीं है। भारत न केवल खराब शासन का सामना कर रहा है, बल्कि शोषण के लिए बनाई गई व्यवस्था के तहत घुट रहा है।’’
उन्होंने कहा कि इस अवसर पर सभी कम्युनिस्ट और वामपंथी ताकतों को ‘कॉरपोरेट-सांप्रदायिक हमले’ के खिलाफ प्रतिरोध खड़ा करने के लिए सैद्धांतिक एकता बनाने की जरूरत है। उन्होंने कहा, ‘‘हमें बेजुबानों की आवाज बनना चाहिए। जय भीम, लाल सलाम और इंकलाब जिंदाबाद सिर्फ नारे नहीं हैं।’’
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
2 टिप्पणियां:
मैं आपकी बात से सहमत हूं
जी आज जय भीम लाल सलाम इंकलाब के नारे की जरूरत है। इससे मेहनतकश वर्ग के लोगो का जीवन और समाज बदलेगा।
एक टिप्पणी भेजें