शुक्रवार, 13 जून 2025

प्रोफेसर ने लिखा- पतियों की हत्या के लिए संघ जिम्मेदार:नफरत से सोनम-मुस्कान जैसी महिलाएं पैदा हुई

प्रोफेसर ने लिखा- पतियों की हत्या के लिए संघ जिम्मेदार:नफरत से सोनम-मुस्कान जैसी महिलाएं पैदा हुई। हिंदी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर रविकांत चंदन ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, मुस्कान और सोनम रघुवंशी जैसी महिलाएं संघी विचार की उपज हैं...। प्रोफेसर की विवादित पोस्ट पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े छात्रों में गुस्सा है। हसनगंज थाने में प्रोफेसर के खिलाफ शिकायत की गई है, हालांकि अभी केस दर्ज नहीं हुआ है। मुस्कान और इंदौर, वो लड़कियां हैं, जिन पर प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या का आरोप है। मुस्कान मेरठ जेल में बंद है। सोनम मेघालय पुलिस की कस्टडी में है। 18 मई, 2022 को उनसे छात्रों ने मारपीट भी की थी। जिसके बाद एक छात्र को यूनिवर्सिटी से निष्कासित कर दिया गया था। रविकांत चंदन का पोस्ट 'मुस्कान और सोनम रघुवंशी जैसी महिलाएं संघी विचार की उपज हैं। ज्योतिबा फुले, सावित्रीबाई फुले, डॉ. अंबेडकर ने महिलाओं के हाथ में कलम और किताब दी। नेहरू ने वो अवसर उपलब्ध कराए। महिलाओं ने शिक्षा हासिल करके सम्मान और स्वाभिमान के साथ जीने का सलीका सीखा। पिछले दशकों में महिलाओं ने बड़े-बड़े मुकाम हासिल किए। लेकिन आरएसएस ने अपने हिंदुत्व की प्रयोगशाला के लिए बेटियों के हाथों में त्रिशूल और तलवार पकड़ा दी। उनके मन में विधर्मियों के खिलाफ हिंसा और नफरत पैदा की। इसका प्रभाव गुजरात और दिल्ली के दंगों में दिखाई दिया। जाहिर तौर पर इस हिंसा और नफरत का इस्तेमाल भीतर भी होना ही था। आज महिलाएं अगर अपने पतियों की हत्या करवा रही हैं तो इसके लिए सिर्फ और सिर्फ RSS की हिंसा और नफरत की मानसिकता जिम्मेदार है।' एसोसिएट प्रोफेसर बोले- RSS समाज को बांट रहा दैनिक भास्कर से बातचीत में रविकांत चंदन ने बताया- ये पोस्ट एक दिन पहले किया है। मेरा मानना है कि RSS ने समाज को बांटने का काम किया है। ऐसी घटनाएं पहले नहीं होती थीं। आज संघ की नीति का ये नतीजा है कि ये घटनाएं बेहद आम हो गई हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

Share |