रविवार, 13 जुलाई 2025
भाजपा अब राजनीतिक दलों पर हमले कर रही है
आज हैदराबाद के बंदलागुड़ा स्थित नवचेतना बुक पब्लिशिंग हाउस में ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के तत्वावधान में अमेरिका और इज़राइल के साम्राज्यवाद के विरुद्ध फ़िलिस्तीन के विरुद्ध किए जा रहे नरसंहार को तत्काल रोकने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया। इसे बर्दाश्त न कर पाने वाली आरएसएस-भाजपा की उपद्रवी भीड़ ने ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के नेताओं पर हमला कर दिया। हम सभी मानवों की ज़िम्मेदारी है कि हम उन नीतियों का समर्थन करें जिनके कारण बच्चों को अपनी माताओं से अलग किए जाने और माताओं को उनके स्तनों से नोचकर गिराए जाने जैसी भयावह स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। हम निश्चित रूप से फ़िलिस्तीन का समर्थन करते हैं, और एआईएसएफ नेताओं ने उस हमले का बड़ी कुशलता से सामना किया...
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें