रविवार, 20 जुलाई 2025

उ प्र पुलिस का यह स्तर है

सावल का पावन महीना चल रहा है. ऐसे में कावड़ यात्रा की रोजाना अलग-अलग फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस बीच एक और वीडियो तेजी से इंटरनेट पर छा गई है. हालांकि, ये वीडियो किसी आम जनता की नहीं बल्कि यूपी पुलिस में शामिल डीएसपी की है. पहले आप इस वीडियो को देखें, जिसे यूपी पुलिस के सोशल मीडिया पेज एक्स पर शेयर किया गया है. वीडियो में डिप्टी एसपी यूपी पुलिस ऋषिका सिंह एक कुर्सी पर बैठीं है, तो वहीं, दूसरे कुर्सी पर एक महिला कांवड़ बैठी हुई नजर आ रही है. वीडियो में डीएसपी ऋषिका सिंह महिला के पैर दबाते हुए दिख रही हैं, जिसकी लोग अब जमकर तारीफ कर रहे हैं. उन्होंने कांवड़ियों के पैरों में पड़े छालों पर दवाई लगाए, मोच आएं पैरों को खुद दबाया व दर्द की दवा भी दी. इतना ही नहीं उन्होंने पूरी-पूरी रात कांवड़ियों की सेवा की. ऐसे में ऋषिका सिंह की ये वीडियो कुछ ही समय में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. लोग कमेंट में उनकी तारीफ कर रहे हैं. इतना ही नहीं, यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भी उनकी वीडियो शेयर करके तारीफ की. वायरल होते ही अब लोग उनके बारे में और जानना चाह रहे हैं.

कोई टिप्पणी नहीं:

Share |