गुरुवार, 31 जुलाई 2025

संघी गिरोह के. आतंकियों को सजा

स्याना हिंसा में कोर्ट ने 38 लोगों को दोषी ठहराया, इंस्पेक्टर सुबोध कुमार की हुई थी हत्या आरोपितों में भाजपा नेता और जिला पंचायत सदस्य योगेश राज भी शामिल सुबोध कुमार की उन्हीं की सरकारी पिस्टल से गोली मारकर की गई थी हत्या हिंसा में गांव चिंगरावठी निवासी सुमित की भी हुई थी मौत स्याना हिंसा एवं तत्कालीन इंस्पेक्टर हत्याकांड में लगभग साढ़े छह साल बाद आगामी एक अगस्त को अदालत का फैसला आएगा। बुधवार को अदालत ने सभी 38 आरोपितों को दोषी करार देते हुए न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया। आरोपितों में भाजपा नेता सचिन अहलावत (भाजपा बीबीनगर मंडल अध्यक्ष) और जिला पंचायत सदस्य योगेश राज का भी नाम शामिल है। उक्त हिंसा का एक आरोपित बाल अपचारी होने के कारण किशोर न्यायालय में मामला विचाराधीन है

कोई टिप्पणी नहीं:

Share |